श्री कीरतपुर साहिब । राजवीर दीक्षित
(A Mother’s Illness Leads to a Shocking Robbery!) भरतगढ़ के निकट राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित एक ढाबे पर अपनी मां के साथ खाना खाने के लिए रुकना एक व्यक्ति को भारी पड़ गया। चोरों ने उसकी कार का शीशा तोडक़र पर्स जिसमें पैसे, चोर एटीएम कार्ड, मोबाइल आदि सामान चोरी कर लिया
घटना का विवरण:
हिमाचल प्रदेश के डलहोजी निवासी दिग्विजय सिंह पुत्र सोहन सिंह ने बताया कि वह दो दिन पहले अपनी स्विफ्ट कार में अपनी बीमार मां के साथ दवा लेने के लिए चंडीगढ़ गया था।
वह अपने घर वापस जा रहा था तो वह खाना खाने के लिए भरतगढ़ स्थित जिमीदारा ढाबे पर रुका, अपनी गाड़ी खड़ी करके अंदर खाना खाने चला गया और जब वह खाना खाने के बाद ढाबे से बाहर निकला तो उसकी गाड़ी का शीशा टूटा हुआ था और उसकी मां व उसके पर्स में रखे पैसे, चार एटीएम कार्ड, एक मोबाइल फोन, एक चार्जर व उसकी मां की महंगी दवाइयां, कपड़ों का बैग आदि सामान चोरी हो गया।
ढाबे के ऊपर लगे सीसीटीवी कैमरे में अज्ञात चोर कैद हो गया है। दिग्विजय सिंह ने बताया कि उसने चोरी की इस घटना की लिखित सूचना भरतगढ़ थाने में दे दी है।
पुलिस कार्रवाई:
भरतगढ़ पुलिस चौकी के इंचार्ज एएसआई सुखविंदर सिंह ने बताया कि पुलिस द्वारा सीसीटीवी कैमरों की फुटेज चेक की जा रही है ताकि चोरी करने वाले की पहचान हो सके। उन्होंने दावा किया कि जल्द चोर को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।