चंडीगढ़ । राजवीर दीक्षित
(ED Raids Home of Hemant Sood Linked to Transport Tender Scam) खबर पंजाब से है पूर्व कैबिनेट मंत्री भारत भूषण आशु के करीबी व फाइनेंसर हेमंत सूद और AAP के राज्यसभा सांसद संजीव अरोड़ा के चंडीगढ़ रोड हैम्पटन होम्स स्थित घर पर आज सुबह प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने छापा मारा है।
बताया जा रहा है कि ट्रांसपोर्ट टेंडर घोटाले में भारत भूषण आशु का नाम आने के बाद ED ने मामले की जांच की। इसके बाद ED के सामने कई विदेशी लेन-देन आया है।
➡️ युवक ने पकड़वा दिया लाखों रुपए का नशा। Video देखने के लिए इस लिंक को क्लिक करें
इन्हीं विदेशी लेन-देन को हेमंत सूद से जोड़कर देखा जा रहा है। फिलहाल ED के किसी अधिकारी ने इस मामले की पुष्टि नहीं की है।
ED लगातार राज्यसभा सांसद अरोड़ा और हेमंत सूद से पूछताछ कर रही है।
उनकी संपत्तियों का रिकॉर्ड भी जुटाया जा रहा है। परिवार के सभी मोबाइल फोन बंद करवा दिए गए हैं।
इस मामले में राज्यसभा सांसद संजीव अरोड़ा ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर जानकारी दी है। उन्होंने X पर लिखा, ‘मैं एक इज्जतदार नागरिक हूं। तलाशी क्यों ली जा रही है, इसके बारे में मुझे कुछ पता नहीं है, लेकिन मैं विश्वास दिलाता हूं कि एजेंसीज के साथ जांच में पूरा सहयोग करूंगा। उनके हर सवाल का जवाब भी दूंगा।’