नई दिल्ली । राजवीर दीक्षित
(Farmers Rejoice: Minimum Support Prices for Six Rabi Crops Increased Ahead of Festive Season) किसानों को मोदी सरकार ने दीवाली पर बड़ा गिफ्ट दिया है। सरकार ने रबी फसलों की एमएसपी बढ़ा दी है। साथ ही केंद्रीय कर्मचारियों का महंगाई भत्ता भी बढ़ा दिया है।
केंद्र सरकार ने कैबिनेट कैबिनेट की बैठक में अहम फैसलों को मंजूरी दी है।
केंद्र सरकार ने किसानों के लिए अहम ऐलान करते हुए 2025-26 सीजन के लिए रबी की 6 फसलों का न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) में बढ़ोतरी की घोषणा की है।
इस फैसले के तहत अलग-अलग फसलों के एमएसपी में वृद्धि की गई है। जिससे किसानों को उनकी फसलों के बेहतर दाम मिल सकेंगे।
➡️ Video देखें: श्री आनंदपुर विधानसभा में AAP की बड़ी जीत, मंत्री हरजोत बैंस को जनता का फतवा। इस Line को क्लिक करें
नई अधिसूचना के अनुसार
– गेहूं का एमएसपी 2,425 प्रति क्विंटल कर दिया गया है, जो पहले 2,275 रुपये था।
– जौ का एमएसपी 1,980 प्रति क्विंटल कर दिया गया है, जो पहले 1,850 रुपये था।
– चना का एमएसपी 5,650 रुपये प्रति क्विंटल कर दिया गया है जो पहले 5,440 रुपये था।
– मसूर (लेंस) का एमएसपी 6,700 रुपये प्रति क्विंटल कर दिया गया है, जो पहले 6,425 रुपये था।
– सरसों का एमएसपी 5,950 रुपये प्रति क्विंटल कर दिया गया है, जो पहले 5650 रुपये था।
– कुसुम (सनफ्वार) का एमएसपी 5,940 रुपये प्रति क्विंटल कर दिया गया है, जो पहले 5800 रुपये था।
सरकार का यह कदम किसानों को उनकी फसलों के उचित मूल्य दिलाने के मकसद से उठाया गया है।
➡️ Video देखें: HDFC बैंक में हो गई हेराफेरी, लाखों रुपये ग्राहक के खाते से निकालने वाले, 2 कर्मचारियो पर मामला दर्ज
केंद्रीय कर्मचारियों का महंगाई भत्ता बढ़ा
देश के एक करोड़ के लगभग सरकारी कर्मचारियों का डीए हाइक हुआ है यानी महंगाई भत्ता बढ़ा दिया गया है।
इस तरह भारत सरकार ने करीब 49 लाख कर्मचारियों और 60 लाख पेंशनधारकों का महंगाई भत्ता और महंगाई राहत यानी डीए और डीआर 3 प्रतिशत बढ़ाया है।
त्योहारी सीजन में सरकार के कर्मचारियों के लिए तो सरकार ने बंपर खुशियों का इंतजाम कर ही दिया है।
केंद्रीय कैबिनेट की बैठक में आज केंद्रीय कर्मचारियों के डीए में 3 प्रतिशत बढ़ोतरी को मंजूरी दे दी गई है।
दीवाली से पहले एंप्लाइज का महंगाई भत्ता 50 प्रतिशत से बढक़र 53 प्रतिशत हो गया है और आज की कैबिनेट बैठक में इस फैसले पर मुहर लगा दी गई है।
एरियर्स के साथ मिलेगा महंगाई भत्ता
सरकारी एंप्लाइज और पेंशनर्स को इस बार अक्टूबर की सैलरी में इजाफा होगा क्योंकि महंगाई भत्ता एक जुलाई 2024 से लागू माना जाएगा।
इसके चलते महंगाई भत्ता यानी डियरनेस अलाउंस और महंगाई राहत यानी डियरनेस रिलीफ दोनों का अधिकार रखने वालों को जुलाई से सितंबर तक के एरियर्स बढक़र मिलेंगे।