चंडीगढ़ । राजवीर दीक्षित
(Punjab’s New Sarpanches to be Sworn in by CM Bhagwant Mann) पंजाब के नए चुने गए सरपंचों का ‘शपथ ग्रहण समागम’ नवंबर के दूसरे सप्ताह आयोजित होगा। इस दौरान मुख्यमंत्री भगवंत मान नए चुने सरपंचों को शपथ दिलाने की रस्म निभाएंगे।
यह शपथ ग्रहण समारोह शहीद करतार सिंह सराभा के पैतृक गांव सराभा में आयोजित किए जाने की संभावना है। क्योंकि कुछ दिनों में शहीद करतार सिंह सराभा का शहीदी दिवस भी है।
➡️ Video देखें: सड़क दुर्घटना, 4 घायल, 2 की हालत गंभीर, PGI रेफर, नंगल-ऊना-चंडीगढ़ मार्ग। इस Line को क्लिक करें
जानकारी के मुताबिक नए चुने गए पंचों व सरपंचों को दो पड़ावों में शपथ दिलाई जाएगी। पहले पड़ाव में सिर्फ सरपंचों को शपथ दिलाए जाने की संभावना है।
नए चुने गए पंचों को दूसरे पड़ाव में जिले वाइज शपथ दिलाई जाएगी। शनिवार को इस संबंधी ग्रामीण विकास व पंचायत विभाग के प्रशासकीय सचिव द्वारा जिला विकास व पंचायत अधिकारियों के साथ वर्चुअल मीटिंग भी की जा रही है।
इससे पहले कैप्टन सरकार के समय सरपंचों का शपथ ग्रहण समागम पटियाला में करवाया गया था तथा पांच करोड़ का बजट रखा गया था।