चंडीगढ़ । राजवीर दीक्षित
(Automatic Ticket Vending Machines Installed Across Punjab Railway Stations) पंजाब के रेलवे स्टेशनों पर रेल यात्रियों के लिए अनारक्षित टिकट (Unreserved Ticket) लेने की सुविधा को और अधिक सुगम बनाने के लिए ऑटोमैटिक टिकट वेंडिंग मशीन (ATVM) लगाई जा रही हैं। हाल ही में लुधियाना रेलवे स्टेशन पर चार नई मशीनें स्थापित की गई हैं, जिससे यात्रियों को लंबी लाइनों से राहत मिलेगी। यात्रियों की बढ़ती भीड़ को देखते हुए यह निर्णय लिया गया है।
सीनियर डिवीजनल कमर्शियल मैनेजर परमदीप सिंह सैनी ने बताया कि, “हम चाहते हैं कि यात्रियों को टिकट खरीदने में कोई दिक्कत न आए और भीड़ भी नियंत्रित रहे।” इन मशीनों के माध्यम से यात्री आसानी से अपनी यात्रा की टिकट खरीद सकेंगे, बिना किसी परेशानी के।
जालंधर समेत अन्य स्टेशनों पर भी होगी स्थापना लुधियाना के बाद, जालंधर सिटी, जालंधर कैंट, फिरोजपुर कैंट, ढंडारी कलां, फगवाड़ा, ब्यास, अमृतसर, पठानकोट, जम्मूतवी और श्री माता वैष्णो देवी कटड़ा जैसे प्रमुख स्टेशनों पर भी जल्द ही ATVM मशीनें लगाई जाएंगी।
➡️ Video देखें: वॉयरल वीडियो का सच जानना चाहते है लोग। अवैध माईनिंग से जुड़ा है मामला। इस Line को क्लिक कर देखें Video
टिकट खरीदना होगा आसान
ATVM मशीन से अनारक्षित टिकट खरीदना बेहद सरल होगा। यात्री अब रेलवे काउंटर पर लंबी लाइनों में खड़े होने की आवश्यकता नहीं होगी और खुले पैसों की समस्या का सामना नहीं करना पड़ेगा।
स्मार्ट कार्ड बनवाना होगा आवश्यक
सैनी ने कहा कि टिकट खरीदने के लिए रेलयात्री ATVM सहायक से संपर्क कर सकते हैं या फिर बुकिंग काउंटर से स्मार्ट कार्ड बनवा सकते हैं। इसके अलावा, QR कोड स्कैन करके भी डिजिटल भुगतान किया जा सकता है।
कैसे करें उपयोग?
ATVM मशीन से टिकट खरीदने की प्रक्रिया निम्नलिखित है:
- यात्री को पहले उस स्टेशन का नाम या मैप पर चयन करना होगा जहाँ की टिकट चाहिए।
- इसके बाद यात्री को यात्रा करने वाली ट्रेन की क्लास चुननी होगी।
- अंत में, टिकट का किराया भुगतान करने पर मशीन से प्रिंटेड टिकट निकलकर बाहर आ जाएगी।
इसके साथ ही, यात्री मासिक सीजन टिकट (MST) का नवीनीकरण और प्लेटफार्म टिकट भी आसानी से प्राप्त कर सकेंगे। इस नई सुविधा के माध्यम से रेलयात्री अपने यात्रा अनुभव को और अधिक सुगम बना सकेंगे।