नई दिल्ली । राजवीर दीक्षित
(New Month, New Rules: Credit Card Changes Set to Impact Millions Across India) नए महीने के साथ ही देश में कई बदलाव लागू हो गए हैं। इसके तहत क्रेडिट कार्ड से जुड़े अहम बदलाव किए हैं। देश के दिग्गज बैंकों ने भी बडे़ अपडेट जारी किए हैं। इसमें अलग-अलग चार्जेंज, रिवॉर्ड्स और ट्रांजैक्शन लागू हैं।
क्रेडिट कार्ड्स को लेकर नए बदलाव आज 1 दिसंबर से ही लागू हो गए हैं। इसमें एक्सिस बैंक, SBI कार्ड, एयू स्मॉल फाइनेंस बैंक समेत यस बैंक भी शामिल हैं।
क्रेडिट कार्डहोल्डर्स के लिए जरूरी अपडेट एक्सिस बैंक, क्रेडिट कार्ड से जुड़े अहम बदलाव करने को तैयार है। इसके तहत 20 दिसंबर, 2024 से कई चार्जेज में बदलाव करके लागू किया जाएगा। इसमें EDGE रिवॉर्ड्स और माइल्स के लिए रिडेम्पशन फी की शुरुआत लागू है।
➡️ Video: आमने सामने टकराई कारे, HDFC बैंक के सामने हुआ बड़ा हादसा।
फी में कैश रिडेम्पशन के लिए 99 रुपए प्लस 18% GST और माइलेज प्रोग्राम में पॉइंट ट्रांसफर करने के लिए 199 रुपए प्लस 18% GST शामिल है। ये फी एक्सिस बैंक एटलस, मैग्नस और रिजर्व क्रेडिट कार्ड जैसे कार्ड पर लागू होते हैं, लेकिन एक्सिस बैंक ओलंपस और होराइजन जैसे सिटी-प्रोटेज कार्ड पर नहीं।
➡️ Accident, शादी में आये बारात के युवकों की गाड़ी बस से टकराई। इस Line को क्लिक कर Video देखें
एक्सिस बैंक में मंथली ब्याज दर बढ़कर 3.75% हो जाएगी, जिससे उन ग्राहकों के लिए लागत बढ़ जाएगी जो अपने कार्ड पर शेष राशि रखते हैं। अतिरिक्त शुल्क परिवर्तनों में ऑटो डेबिट रिवर्सल और चेक रिटर्न के लिए 500 रुपए या रकम का 2%, जो भी अधिक हो, का फी शामिल है। ब्रांचेज में कैश पेमेंट पर 175 रुपए का चार्ज लगेगा, जबकि न्यूनतम देय राशि (MAD) लगातार दो साइकल तक पेमेंट न किए जाने पर 100 रुपए की पेनाल्टी लगेगी।
SBI कार्ड ने दिया झटका भारतीय स्टेट बैंक का हिस्सा एसबीआई कार्ड 1 दिसंबर, 2024 से नई क्रेडिट कार्ड पॉलिसीज शुरू करेगा। ये बदलाव यूटिलिटी पेमेंट और रिवॉर्ड पॉइंट संचय पर असर डालेगी। पॉवर, पानी और गैस सर्विसेज के लिए बिलिंग सायकल में 50,000 रुपए से ज्यादा यूटिलिटी ट्रांजैक्शन पर 1 फीसदी फी चार्ज किया जाएगा। इस लिमिट से कम ट्रांजैक्शन पर कोई चार्ज नहीं लिया जाएगा। एसबीआई कार्ड के रिवॉर्ड पॉइंट्स में बदलाव एसबीआई कार्डहोल्डर्स अब डिजिटल गेमिंग प्लेटफॉर्म से जुड़े ट्रांजैक्शन के लिए रिवॉर्ड पॉइंट नहीं कमा पाएंगे। इसका असर प्रीमियम, लाइफस्टाइल और गोल्ड कार्ड समेत कई एसबीआई क्रेडिट कार्ड पर पड़ेगा।
यस बैंक 1 दिसंबर, 2024 से प्रभावी अपने रिवार्ड पॉइंट रिडेम्पशन पॉलिसी में अपडेट के साथ अपने क्रेडिट कार्ड बेनिफिट्स को चेंज कर रहा है। बैंक कार्ड के प्रकार के आधार पर उड़ानों और होटलों के लिए रिवार्ड पॉइंट रिडीम करने पर सीमाएं लगाएगा। क्योंकि यस प्राइवेट और यस मार्की जैसे प्रीमियम कार्ड की लिमिट ज्यादा हैं।