लुधियाना में छात्र संघर्ष: PAU में मेडल को लेकर भिड़े चंडीगढ़ और गुरु नानक देव यूनिवर्सिटी के स्टूडेंट्स, जमकर चले लात-घूंसे

लुधियाना । राजवीर दीक्षित

(Fists Fly at PAU: Students Clash Over Medals in Shocking Youth Festival Brawl) लुधियाना की पंजाब एग्रीकल्चरल यूनिवर्सिटी (PAU) में आयोजित यूथ फेस्टिवल के दौरान एक गंभीर घटना सामने आई है, जब चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी और गुरु नानक देव यूनिवर्सिटी के छात्रों के बीच जमकर लात-घूंसे चले।

यह संघर्ष उस समय हुआ जब चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी के छात्रों ने एक मेडल जीता, जिसके बाद गुरु नानक देव यूनिवर्सिटी के छात्रों ने उन पर आपत्तिजनक टिप्पणियाँ कीं, जिससे विवाद बढ़ गया और दोनों पक्षों के बीच हाथापाई शुरू हो गई।

➡️ Accident, शादी में आये बारात के युवकों की गाड़ी बस से टकराई। इस Line को क्लिक कर Video देखें

इस घटना की पुष्टि करते हुए PAU के चांसलर सतबीर सिंह गोसल ने बताया कि यह लड़ाई मेडल को लेकर हुई थी। चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी के छात्रों की जीत पर गुरु नानक देव यूनिवर्सिटी के छात्रों ने गलत टिप्पणियां की है, जिसके बाद मामला मारपीट तक पहुँच गया। इस संघर्ष का एक वीडियो भी वायरल हो रहा है, जिसमें छात्र आपस में लड़ते हुए दिखाई दे रहे हैं।

➡️ Video:चोरी की मंशा से मकान के अंदर घुसने की कोशिश कर रहे चोर की देखे क्या हालत की लोगो ने।

यूथ फेस्टिवल में पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान भी शामिल हुए थे। उन्होंने सभी छात्रों को संबोधित किया, लेकिन उनके जाने के बाद ही यह लड़ाई शुरू हुई। यह पहली बार नहीं है जब यूथ फेस्टिवल में इस तरह की घटनाएँ सामने आई हैं; अक्सर ऐसे मामलों की रिपोर्ट होती रही है।

छात्रों ने इस घटना को लेकर गहरी नाराजगी व्यक्त की है और इसे अनुशासनहीनता का उदाहरण बताया है। PAU प्रशासन ने इस मामले की गंभीरता को देखते हुए उचित कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है।