हैदराबाद । राजवीर दीक्षित
(Tragedy Strikes at Pushpa-2 Screening: Woman Dies in Hyderabad Crowd Surge, Allu Arjun’s Surprise Appearance Leads to Fatal Stampede) हैदराबाद में फिल्म पुष्पा-2 की स्क्रीनिंग के दौरान भगदड़ में एक महिला की मौत हो गई। जिसको लेकर पुलिस ने एक्टर अल्लू अर्जुन, थिएटर और सिक्योरिटी एजेंसी पर गैर-इरादतन हत्या का केस दर्ज किया है।
अल्लू अर्जुन बुधवार रात बिना बताए संध्या थिएटर में फिल्म की स्क्रीनिंग के लिए आए थे। थिएटर के बाहर इकट्ठा हुए फैंस अल्लू अर्जुन से मिलने के लिए उतावले हो गए।
➡️ Video: SSP के आदेशों पर सख्त हुई पंजाब पुलिस, नाके लगाए गए।
बड़ी संख्या में फैंस ने उनके साथ थिएटर में दाखिल होने की कोशिश की। इसके चलते थिएटर में भारी भीड़ जमा हो गई। लोगों को सांस लेने में दिक्कत होने लगी।
भीड़ को कंट्रोल में लाने के लिए पुलिस ने हल्का लाठीचार्ज किया। भीड़ कम होने के बाद सांस घुटने से बेहोश हुए लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया। अस्पताल में डॉक्टर ने एक महिला को मृत घोषित कर दिया, जबकि 3 लोगों का इलाज चल रहा है।
इस मामले में पुलिस ने धारा 105 और 118(1) के तहत अल्लू अर्जुन, उनकी सिक्योरिटी टीम और थिएटर मैनेजमेंट के खिलाफ मामला दर्ज किया है।