शिमला । राजवीर दीक्षित
(A Heartfelt Journey: Deputy CM Mukesh Agnihotri Honors Late Wife’s Final Wish in Vrindavan) हिमाचल प्रदेश के डिप्टी सीएम मुकेश अग्निहोत्री अपनी पत्नी दिवंगत प्रोफेसर सिम्मी अग्निहोत्री की आखिरी इच्छा पूरी करने के लिए वृंदावन पहुंचे।
➡️ Video: वृंदावन में प्रेमानंद जी के आश्रम पहुंचे हिमाचल के उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री।
दरअसल, सिम्मी अग्निहोत्री का इसी साल 8 फरवरी को हार्ट अटैक से निधन हो गया था। उन्होंने जिंदा रहते हुए संत प्रेमानंद महाराज से मिलने की इच्छा जाहिर की थी और उनकी प्रेमानंद महाराज पर अटूट आस्था थी।
लिहाजा सिम्मी अपनी टीम के साथ मथुरा-वृंदावन का कार्यक्रम तय कर रही थीं।
मगर इससे पहले ही हार्ट अटैक से वह इस दुनिया से चली गई। इसलिए मुकेश अग्निहोत्री आज सुबह-सुबह संत प्रेमादास से मिलने वृंदावन पहुंचे।
प्रेमादास महाराज ने मुकेश अग्निहोत्री को अल्प आयु मृत्यु के कारण भागवत कथा करने की सलाह दी है।
➡️ ब्रेकिंग वीडियो देखने के लिए हमारे इस पेज को लिंक करें, Like करें।