साइबर फ्राड को लेकर हेल्पलाइन नंबर जारी, नहीं लगाने पड़ेंगे थाने के चक्कर, कुछ मिनटों में दर्ज होगी शिकायत

लुधियाना । राजवीर दीक्षित

(Police Launch Innovative Cyber Crime Prevention Initiative) महानगर लुधियाना में साइबर फ्रॉड को रोकने के लिए पुलिस विभाग ने नई पहल शुरु की है। अब किसी तरह का साइबर फ्रॉड होने के बाद भाग कर थाने जाने की जरूरत नहीं।

साइबर थाने की पुलिस ने शहर के सर्वजनिक स्थनों पर पोस्टर लगवाए है। जिन पर डॉयल 1930 और एक क्यू.आर. कोर्ड दिया गया है। किसी तरह का साइबर फ्रॉड होने पर पीडि़त तुरंत डायल 1930 या क्यू.आर कोर्ड स्कैन कर अपनी शिकायत रजिस्ट्रड करवा सकता है।

➡️ Video: सडक़ दुर्घटना; कार ने मारी टक्कर, हुआ फरार, युवक को सिविल अस्पताल पहुंचाया। घायल की हुई पहचान

साइबर थाने के एस.एच.ओ. इंस्पेक्टर जतिंदर सिंह ने बताया कि पुलिस कमिश्नर कुलदीप सिंह चाहल, डी.सी.पी. जसकिरणजीत सिंह तेजा केे दिशा निर्देशों पर महानगर के सभी सर्वजनिक स्थलों, और थानों-चौकियों में एक पोस्टर लगवाया गया है। उस पोस्टर पर साइबर क्राइम की वेबसाइट, के साथ हैल्पलाइन नंबर डॉयल 1930 का वेरवा दिया गया है।

➡️ Video: वृंदावन में प्रेमानंद जी के आश्रम पहुंचे हिमाचल के उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री।

इसके साथ ही एक क्यू.आर. कोर्ड दिया गया है। ताकि साइबर फ्रॉड होने पर कोई भी पीडि़त उसे स्कैन कर तुरंत उस वैबसाइट के उस पार्ट पर पहुंच जाएगा, जहां शिकायत रजिस्ट्रर होती है। उसे फ्रॉड के बाद तुरंत थाने भागने की जरूरत नहीं पड़ेगी। शिकायत तुरंत दर्ज होने पर पुलिस को जांच में भी सहयोग मिलेगा। सार्वजनिक स्थानों पर लगाए गए पोस्टरों का यह फायदा मिलेगा की शिकायत फ्रॉड होने के कुछ ही मिनटों में रजिस्ट्रर हो जाएगी।