नालागढ़ । राजवीर दीक्षित
(Ranjit Bawa’s Show Canceled Amid Protests by Hindu Groups) विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल के लगातार विरोध के चलते मशहूर पंजाबी सिंगर रंजीत बावा का हिमाचल के रेडक्रॉस मेले में प्रोग्राम कैंसिल कर दिया गया है। इन हिंदू संगठनों का कहना था कि बावा ने अपने गाने से हिंदूओं की भावनाओं को ठेस पहुंचाई है। उनका कहना था कि जो लोग हमारे शिव भगवान, जनेऊ और गौ माता को लेकर टिप्पणी करते हैं, उन लोगों को कार्यक्रमों में घुसने नहीं दिया जाएगा।
यह रेडक्रॉस मेला आज से (13 दिसंबर) शुरू हुआ है और यह 15 दिसंबर तक सोलन जिले के नालागढ़ में चलेगा। बावा की जगह अब नए सिंगर कुलविंदर बिल्ला को इसमें बुलाया गया है। नालागढ़ के एसडीएम राजकुमार ने इसकी पुष्टि करते हुए कहा कि रेडक्रॉस मेले में कमेटी ने जिन कलाकारों को सिलेक्ट किया है, उन्हीं को कार्यक्रम में बुलाया गया है।
*➡️ Video: भाजपा को डिप्टी CM मुकेश अग्निहोत्री की नसियत।
उन्होंने कहा कि पंजाबी गायक रंजीत बावा प्रोग्राम में प्रस्तुति नहीं देंगे, उनके स्थान पर कुलविंदर बिल्ला अपनी परफॉर्मेंस देंगे।
➡️ ब्रेकिंग वीडियो देखने के लिए हमारे इस पेज को लिंक करें, Like करें।
विश्व हिंदू परिषद के मुताबिक रंजीत बावा ने एक पंजाबी गाना ‘मेरा की कसूर’ निकाला था। जिसमें हिंदू देवी देवताओं के प्रति अभद्र टिप्पणी की गई थी। जब बावा को रेडक्रॉस मेले में बुलाने का पता चला तो वह भड़क गए। उन्होंने SDM के जरिए डिप्टी कमिश्नर को मांग पत्र भेजा। जिसमें कहा कि बावा की जगह किसी दूसरे सिंगर को बुलाया जाए। अगर बावा मेले में आए तो वह इसके खिलाफ प्रदर्शन करेंगे।
विश्व हिंदू परिषद के मंत्री राजेश कुमार ने बताया कि नालागढ़ के मेले में ऐसे सिंगर को आमंत्रित किया गया है, जिसने हिंदूओं की भावनाओं को ठेस पहुंचाई। ऐसे किसी भी व्यक्ति को परिषद बर्दाश्त नहीं करेगा। हमने विरोध किया, जिस वजह से प्रशासन को फैसला बदलना पड़ा।