आचार संहिता की उड़ी धज्जियां: चुनाव प्रचार बंद होने के बाद शराब बांटने का मामला; केंद्रीय राज्यमंत्री को घेरा, BJP उम्मीदवार के पति पर FIR

लुधियाना । राजवीर दीक्षित

(Election Chaos Erupts: BJP and AAP Workers Clash in Heated Ludhiana Showdown) नगर निगम चुनाव प्रचार के आखिरी दिन गुरुवार रात्रि लुधियाना में माहौल गरमा गया। सूफिया चौक के पास भाजपा और आम आदमी पार्टी (AAP) के कार्यकर्ताओं में जबरदस्त तकरारबाजी हुई। आरोप है कि भाजपा उम्मीदवार के पति चुनाव प्रचार खत्म होने के बाद भी प्रचार में लगे थे और लोगों को शराब बांट रहे थे।

➡️ Video: बन्दा यह भी किसी से कम नही: डिप्टी CM मुकेश अग्निहोत्री ने विधानसभा में हंसा हंसा कर विपक्ष की कर दी बोलती बंद।।

इस मामले में भाजपा प्रत्याशी के पति समेत 2 अन्य कार्यकर्ताओं के खिलाफ FIR दर्ज हो गई है। इसके अलावा, हंगामा बढ़ता देख मौके पर बीच-बचाव भाजपा नेता केंद्रीय राज्य मंत्री रवनीत सिंह बिट्टू पहुंचे थे। उन्हें AAP कार्यकर्ताओं ने घेर लिया। इधर, AAP विधायक अशोक पराशर पप्पी भी मौके पर पहुंच गए थे।

गुरुवार देर शाम वार्ड नंबर-75 में AAP के उम्मीदवार सिमरनप्रीत कौर के पति गुरप्रीत सिंह राजू बाबा और भाजपा उम्मीदवार गुरप्रीत कौर के पति गुरदीप सिंह नीटू आमने-सामने हो गए। राजू बाबा ने आरोप लगाया कि उन्हें सूचना मिली कि सूफिया चौक के पास बंटी ढाबे पर भाजपा उम्मीदवार कुछ वोटरों को शराब पिला रहे हैं।

➡️ Video: रुपनगर जेल में कैदी की मौत पर बवाल। Click on link

राजू बाबा ने कहा कि जब वह मौके पर पहुंचे तो वहां शराब परोसी जा रही थी। इसका विरोध करने पर भाजपा कार्यकर्ता गुंडागर्दी करने लगे।

माहौल बिगड़ता देख मौके पर खुद राज्यमंत्री रवनीत सिंह बिट्टू पहुंचे। इस पर भड़के AAP कार्यकर्ताओं ने उनकी घेराबंदी कर नारेबाजी शुरू कर दी।

इस मामले में भाजपा उम्मीदवार के पति गुरदीप सिंह नीटू और उनके साथियों से रात 12 बजे तक पूछताछ की गई। जिसके बाद भाजपा प्रत्याशी के पति समेत दो अन्य कार्यकर्ताओं के खिलाफ FIR दर्ज कर ली गई है।