जालंधर । राजवीर दीक्षित
(Punjab Government Cracks Down on Bureaucratic Delays: New Orders to Ensure Timely Public Service) पंजाब की तहसीलों में अधिकारियों की लेटलतीफी की वजह से आम पब्लिक को होने वाली असुविधा से निजात दिलवाने के लिए सरकार ने सख्त आदेश जारी किए हैं।
पंजाब सरकार के एडिशनल चीफ सेक्रेटरी अनुराग वर्मा द्वारा तहसीलदार, नायब तहसीलदारों के लिए आदेश जारी किए गए हैं।
➡️ Video: बन्दा यह भी किसी से कम नही: डिप्टी CM मुकेश अग्निहोत्री ने विधानसभा में हंसा हंसा कर विपक्ष की कर दी बोलती बंद।।
पंजाब के सभी जिलों के डीसी को जारी आदेश में आईएएस अनुराग वर्मा द्वारा कहा गया है कि ध्यान में आया है कि राज्य में तैनात सब रजिस्ट्रार, ज्वाइंट रजिस्ट्रार, तहसीलदार, नायब तहसीलदार समय पर जमीन की रजिस्ट्री या अन्य दस्तावेज समय पर हस्ताक्षर नहीं करते। जिस कारण आम पब्लिक को परेशानी होती है।
➡️ Video: सख्त हुआ प्रशासन, स्कूल पहुंच गए डीएसपी व एसडीएम।
आदेश में कहा गया है कि यकीनी बनाया जाए कि सब रजिस्ट्रार, ज्वाइंट रजिस्ट्रार, तहसीलदार, नायब तहसीलदार की जिस दिन भी दस्तावेज तसदीक करने की ड्यूटी हो तो उस दिन सुबह 9 बजे अपनी ड्यूटी पर हाजिर हो।
डीसी को आदेश दिए गए हैं कि जिस भी सब रजिस्ट्रार, ज्वाइंट रजिस्ट्रार, तहसीलदार, नायब तहसीलदार की ड्यूटी हो उस दिन उसकी कोई और ड्यूटी न लगाई जाए।
इसके साथ ही सब रजिस्ट्रार, ज्वाइंट रजिस्ट्रार, तहसीलदार, नायब तहसीलदार अधिकारियों को हाजिरी यकीनी बनाने के लिए सुबह 9 बजे फोन करके हाजिरी चैक की जाए।