पटियाला । राजवीर दीक्षित
(Chaos in Punjab court! Nihang Singh brandishes sword at female judge.) पंजाब की पटियाला अदालत में शुक्रवार को एक बड़ा हंगामा हो गया, जब एक निहंग सिंह ने महिला जज के सामने कृपाण तान दी। हालांकि, कोर्ट स्टाफ की मुस्तैदी से जज को सुरक्षित बचा लिया गया और तुरंत पुलिस ने निहंग को हिरासत में ले लिया।
क्या है पूरा मामला?
✅ महिला जज रोजाना की तरह मामलों की सुनवाई कर रही थीं, तभी निहंग सिंह कोर्टरूम में घुस आया।
✅ उसने नारेबाजी शुरू कर दी और कृपाण निकालकर हमला करने की कोशिश की।
✅ कोर्ट स्टाफ ने तुरंत हरकत में आते हुए उसे रोक लिया और पुलिस को सौंप दिया।
✅ लाहौरी गेट पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है।
➡️ हमारे Video चैनल को देखने के लिए इस Line को Click करें, Follow करें व Like करें। आपको Updates मिलते रहेंगे।
पुलिस जांच जारी!
⚠ पुलिस यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि आरोपी ने ऐसा क्यों किया और उसकी मंशा क्या थी।
⚠ न्यायपालिका पर इस तरह की घटना ने सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं।
क्या इस घटना के पीछे कोई साजिश है? या फिर कोई व्यक्तिगत कारण? पुलिस की जांच जारी है। इस बड़े घटनाक्रम पर बने रहिए हमारे साथ!