द टारगेट न्यूज़ डेस्क
(Hania Aamir Sparks Dating Rumors with Pakistani Cricketer Saim Ayub!)पाकिस्तानी एक्ट्रेस हनिया आमिर और युवा क्रिकेटर सैम अयूब के रिश्ते को लेकर सोशल मीडिया पर चर्चाएं तेज हो गई हैं। हाल ही में दोनों की लंदन में हुई मुलाकात और साथ ली गई तस्वीरों ने फैंस के बीच कयासों को हवा दे दी है। हालांकि, दोनों ने अब तक इस पर कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया है। सैम अयूब फिलहाल अपनी चोट से उबरने के लिए रिहैब प्रक्रिया से गुजर रहे हैं, जबकि हनिया आमिर अपने करियर में लगातार आगे बढ़ रही हैं।
क्या यह महज़ दोस्ती है या कुछ और? फैंस को अब आधिकारिक पुष्टि का इंतजार है !