Final: मुंबई हमले के गुनहगार को भारत सौंपेगा अमेरिका: ट्रंप

दिल्ली। राजवीर दीक्षित
(“Trump Confirms Tahawwur Rana’s Extradition to India!”)अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने मुंबई आतंकी हमले (2008) के आरोपी तहव्वुर राणा को भारत प्रत्यर्पित करने की घोषणा की है। यह ऐलान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अमेरिका यात्रा के दौरान किया गया। इससे पहले अमेरिकी सुप्रीम कोर्ट ने 25 जनवरी 2024 को राणा के प्रत्यर्पण को मंजूरी दी थी। राणा, लश्कर-ए-तैयबा और पाकिस्तानी आईएसआई से जुड़े आतंकवादियों का सहयोगी रहा है। इस निर्णय से भारत-अमेरिका की रणनीतिक साझेदारी और आतंकवाद विरोधी सहयोग को मजबूती मिलेगी।