नया iPhone का टीज़र रिलीज,19 फरवरी को दुनिया हिलाने वाला मोबाइल होगा लॉन्च !

चंडीगढ़। राजवीर दीक्षित

(New iPhone teaser released, world-shaking launch on February 19th)
Apple ने 19 फरवरी को लॉन्च होने वाले नए iPhone SE 4 का टीज़र जारी किया है, जिसे लेकर यूज़र्स में भारी उत्साह है। Apple के CEO टिम कुक द्वारा जारी किए गए 7 सेकंड के प्रमोशनल वीडियो ने iPhone SE 4 के बारे में नई जानकारी दी है, जिसमें टच आईडी, 48 मेगापिक्सल कैमरा जैसे फीचर्स की चर्चा हो रही है। यह नया डिवाइस Apple के इकोसिस्टम में एक नया धमाका ला सकता है, जिससे कंपनी के शेयरों में भी 2% की बढ़ोतरी हुई है।