Fortis की नई उड़ान: पंजाब के इस सुपरस्पेशलिटी अस्पताल का किया अधिग्रहण।

जालंधर। राजवीर दीक्षित
(Fortis Healthcare acquires super-specialty hospital ) फोर्टिस हेल्थकेयर लिमिटेड (FHL) ने 462 करोड़ रुपये में जालंधर स्थित श्रीमन सुपरस्पेशलिटी अस्पताल का अधिग्रहण किया। यह सौदा फोर्टिस की सहायक कंपनी फोर्टिस हॉस्पिटल्स लिमिटेड (FHTL) के माध्यम से पूरा किया जाएगा। अस्पताल का संपूर्ण व्यवसाय संचालन, भवन और अंतर्निहित भूमि अब फोर्टिस के नियंत्रण में होगी।

➡️ हमारे Video चैनल को देखने के लिए इस Line को Click करें, Follow करें व Like करें। आपको Updates मिलते रहेंगे।

228-बेड की वर्तमान क्षमता वाले इस अस्पताल में 45 और बेड जोड़ने की योजना है, जिससे कुल क्षमता 270 से अधिक हो जाएगी। साथ ही, 2.4 एकड़ अतिरिक्त भूमि के अधिग्रहण से भविष्य में 450+ बेड की सुविधा विकसित करने का अवसर मिलेगा।