चंडीगढ़। राजवीर दीक्षित
(WhatsApp UPI Lite to Challenge GPay: Pay Without PIN or Internet)डिजिटल पेमेंट के क्षेत्र में बड़ा बदलाव आने वाला है! WhatsApp जल्द ही अपने यूजर्स के लिए UPI Lite फीचर लॉन्च करने की तैयारी कर रहा है, जिससे छोटे लेन-देन बिना PIN डाले और बिना इंटरनेट के भी किए जा सकेंगे। यह नया फीचर खास तौर पर उन हालातों में मददगार होगा जब सर्वर बिजी हो या इंटरनेट उपलब्ध न हो।
➡️ हमारे Video चैनल को देखने के लिए इस Line को Click करें, Follow करें व Like करें। आपको Updates मिलते रहेंगे।
WhatsApp UPI Lite: तेज़ और आसान भुगतान
WhatsApp के नवीनतम बीटा वर्जन 2.25.5.17 के APK टियरडाउन में इस फीचर के संकेत मिले हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह फीचर 500 रुपये से कम के ट्रांजैक्शंस के लिए डिज़ाइन किया गया है और नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) के UPI सिस्टम पर आधारित होगा।
बिना इंटरनेट भी होगा भुगतान!
UPI Lite का सबसे बड़ा फायदा यह होगा कि यूजर्स बिना इंटरनेट कनेक्शन के भी पेमेंट कर सकेंगे। साथ ही, WhatsApp यूजर्स अपने वॉलेट में पैसे जोड़ने और जरूरत पड़ने पर निकालने की सुविधा भी पा सकते हैं। हालांकि, यह फीचर सिर्फ उसी डिवाइस पर काम करेगा, जिस पर इसे सेटअप किया गया होगा, यानी मल्टी-डिवाइस सपोर्ट इसमें नहीं मिलेगा।
चिट्टे का कारोबार करने वालो के खिलाफ हुई कारवाई।
Paytm, PhonePe और Google Pay को मिलेगी कड़ी टक्कर
WhatsApp पहले से ही UPI-आधारित भुगतान सेवा देता है, लेकिन UPI Lite के जुड़ने से यह Paytm, PhonePe और Google Pay जैसे डिजिटल पेमेंट प्लेटफॉर्म्स को सीधी टक्कर देगा। इसके अलावा, WhatsApp जल्द ही मोबाइल रिचार्ज, बिजली, पानी, गैस और किराए के भुगतान जैसी सुविधाएं भी जोड़ सकता है, जिससे यह एक ऑल-इन-वन पेमेंट सॉल्यूशन बन सकता है।
अगर WhatsApp अपने नए UPI Lite फीचर को लॉन्च करता है, तो यह भारतीय डिजिटल भुगतान बाजार में बड़ा बदलाव ला सकता है। अब देखना यह होगा कि यह फीचर कब तक लॉन्च होता है और यूजर्स को इससे कितनी सहूलियत मिलती है!