नही मानी हार, बड़ी सर्जरी के बाद वापिस आई हिना खान वर्कआउट, तस्वीरें वायरल।

मुंबई। राजवीर दीक्षित
(Hina Khan Back in Gym After Major Surgery, Inspires Fans)मशहूर टीवी अभिनेत्री हिना खान एक बार फिर चर्चा में हैं, लेकिन इस बार वजह उनकी किसी नई वेब सीरीज या शो से नहीं, बल्कि उनके अदम्य साहस और संघर्ष से जुड़ी है। स्तन कैंसर के इलाज और एक बड़ी सर्जरी के बाद हिना ने खुद को कमजोर नहीं पड़ने दिया। हाल ही में उनकी जिम वर्कआउट की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं, जिनमें वह पूरी ऊर्जा के साथ एक्सरसाइज करती नजर आ रही हैं।

➡️ हमारे Video चैनल को देखने के लिए इस Line को Click करें, Follow करें व Like करें। आपको Updates मिलते रहेंगे।

मुश्किल दौर में भी हिना का हौसला कायम

हिना खान न सिर्फ अपनी एक्टिंग से बल्कि अपनी मजबूत इच्छाशक्ति से भी फैंस को प्रेरित कर रही हैं। कैंसर जैसी गंभीर बीमारी से लड़ते हुए भी उन्होंने वर्कआउट और फिटनेस को जारी रखा। जिम में उनकी मौजूदगी यह साबित करती है कि वह अपनी सेहत और हौसले को बरकरार रखने के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध हैं।

🟦 हिमाचल के हरदीप जिया अपहरण मामले में बड़ा अपडेट,राकेश सिंह SP ने किए और खुलासे।

फैंस से मांगी दुआएं

हिना ने अपनी जिम वर्कआउट की तस्वीरें इंस्टाग्राम पर साझा कीं, जिनमें वह बिना मेकअप, कैजुअल स्पोर्ट्स लुक में नजर आईं। तस्वीरों के साथ उन्होंने लिखा, “इसे जारी रखना बहुत मुश्किल है, खासकर एक बड़ी सर्जरी के बाद। लेकिन हम हार नहीं मान रहे। कृपया मेरे लिए प्रार्थना करें।”

🟨🟨🟨 लैब की लापरवाही से तबाह हुई जिंदगी: फर्जी HIV रिपोर्ट ने उजाड़ा परिवार, 5 महीने बाद सच आया सामने

सोशल मीडिया पर जबरदस्त सपोर्ट

उनकी इस हिम्मत को देखकर फैंस और सेलेब्रिटीज लगातार उनकी तारीफ कर रहे हैं। उनकी पोस्ट पर लोग उन्हें “सुपरवुमन”, “रियल फाइटर”, और “प्रेरणादायक” जैसे कमेंट्स कर रहे हैं।

हिना खान की यह वापसी न केवल उनकी मानसिक और शारीरिक ताकत का प्रमाण है, बल्कि यह भी दिखाती है कि मुश्किल दौर में भी इंसान अगर हिम्मत और जज्बे से आगे बढ़े, तो कोई भी चुनौती उसे रोक नहीं सकती।