परवाणू टोल बैरियर की बड़ी बोली, ₹21.13 करोड़ में नीलामी पूरी,श्री आनंदपुर के युवक को मिला ठेका।

परमाणु । राजवीर दीक्षित

(Parwanoo Toll Barrier Auctioned for ₹21.13 Crore) हिमाचल प्रदेश के प्रवेश द्वार परवाणू में स्थित टोल बैरियर की नीलामी प्रक्रिया शुक्रवार को सफलतापूर्वक संपन्न हुई। राज्य कर एवं आबकारी विभाग सोलन द्वारा आयोजित इस नीलामी में कुल चार बोलीदाताओं ने भाग लिया। अंततः पंजाब के आनंदपुर साहिब स्थित मैसर्ज रोबिनजीत सिंह संधू कंपनी ने सबसे अधिक 21 करोड़ 13 लाख 13 हजार 113 रुपये की बोली लगाकर टोल बैरियर का संचालन वित्त वर्ष 2025-26 के लिए अपने नाम किया।

➡️ हमारे Video चैनल को देखने के लिए इस Line को Click करें, Follow करें व Like करें। आपको Updates मिलते रहेंगे।

नीलामी प्रक्रिया की अध्यक्षता जिला उपायुक्त एवं पीठासीन अधिकारी मनमोहन शर्मा ने की। इस दौरान राज्य कर एवं आबकारी विभाग सोलन की उप आयुक्त शिल्पा कपिल, अतिरिक्त आयुक्त विवेक कुमार और अन्य अधिकारी मौजूद रहे।
परवाणू टोल इकाई में सेक्टर-4 और टिपरा बाईपास शामिल हैं। इसके लिए आरक्षित मूल्य 20 करोड़ 59 लाख 72 हजार 150 रुपये तय किया गया था। एक अप्रैल 2025 से यह कंपनी टोल कलेक्शन का काम संभालेगी।
इस नीलामी से सरकार को राजस्व बढ़ाने में मिलेगी मदद, वहीं टोल संचालन की प्रक्रिया में पारदर्शिता भी सुनिश्चित होगी।