चंडीगढ़ ।राजवीर दीक्षित
(Punjab Rail Alert: 8 Trains Canceled for 10 Days)बटाला जंक्शन पर नवीनीकरण कार्य के चलते 12 मार्च तक 8 ट्रेनों का संचालन बंद रहेगा, जिससे यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ सकता है। रेलवे प्रशासन ने यात्रियों को यात्रा से पहले अपनी ट्रेन की स्थिति जांचने की सलाह दी है।
➡️ हमारे Video चैनल को देखने के लिए इस Line को Click करें, Follow करें व Like करें। आपको Updates मिलते रहेंगे।
रद्द की गई ट्रेनों की सूची:
अमृतसर-पठानकोट (54611), पठानकोट-अमृतसर (45614), अमृतसर-पठानकोट (14633), पठानकोट-अमृतसर (54616), पठानकोट-वेरका (74674), वेरका-पठानकोट (74673)
4 से 12 मार्च तक अमृतसर-कादियां (74691) और कादियां-अमृतसर (74692) भी रद्द रहेंगी।
😱 मिल गया हरदीप जिया का शव,हत्या के बाद भाखड़ा नहर में फेंका गया था,मामला प्रेम प्रसंग का निकला।
अमृतसर-पठानकोट (74671) ट्रेन 7-9 मार्च तक 50 मिनट की देरी से चलेगी।
18101 और 18309 (टाटानगर-संबलपुर-जम्मू तवी) 5-10 मार्च तक, और 18102 एवं 18310 (जम्मू तवी-टाटानगर-संबलपुर) 8-13 मार्च तक बदले हुए रूट पर चलेंगी।
रेलवे प्रशासन ने यात्रियों से सहयोग की अपील की है और उन्हें यात्रा से पहले अपनी ट्रेन की स्थिति जांचने की सलाह दी है ताकि किसी भी असुविधा से बचा जा सके।