चंडीगढ़ ।राजवीर दीक्षित
(Punjab Govt Suspends 14 Tehsildars After CM’s Stern Warning)पंजाब सरकार ने हड़ताल पर गए राजस्व अधिकारियों (तहसीलदारों) पर कड़ा एक्शन लिया है। मुख्यमंत्री भगवंत मान की चेतावनी के बावजूद ड्यूटी पर न लौटने वाले 14 तहसीलदारों को सस्पेंड कर दिया गया है। सरकार के इस फैसले से प्रशासनिक गलियारों में हलचल मच गई है।
➡️ हमारे Video चैनल को देखने के लिए इस Line को Click करें, Follow करें व Like करें। आपको Updates मिलते रहेंगे।
मुख्यमंत्री मान ने खुद स्थिति का जायजा लेने के लिए खरड़, बनूड़ और जीरकपुर की तहसीलों का दौरा किया। उन्होंने स्पष्ट निर्देश दिए थे कि सभी अधिकारी शाम 5 बजे तक काम पर लौटें, अन्यथा उन्हें निलंबित कर दिया जाएगा।
आदेश के बाद भी ड्यूटी पर न लौटने वालों पर कार्रवाई करते हुए सरकार ने 14 तहसीलदारों को निलंबित कर दिया।
सरकार के इस सख्त रुख से बाकी हड़ताली अधिकारियों पर भी दबाव बढ़ गया है। पंजाब सरकार ने साफ कर दिया है कि जनता की सुविधाओं में बाधा डालने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई जारी रहेगी।