सुनेन्दा शर्मा की भावुक अपील: “मुझे जीने दो!”

चंडीगढ़ ।राजवीर दीक्षित
(Sunanda Sharma Appeals to CM Bhagwant Mann for Support)पंजाबी म्यूजिक और फिल्म इंडस्ट्री की मशहूर गायिका सुनेन्दा शर्मा इन दिनों परेशानियों से घिरी हुई हैं। सोशल मीडिया पर एक्टिव रहने वाली सुनेन्दा ने हाल ही में एक भावुक पोस्ट साझा की, जिसमें उन्होंने अपनी तकलीफों का ज़िक्र किया और मुख्यमंत्री भगवंत मान से मदद की गुहार लगाई।

➡️ हमारे Video चैनल को देखने के लिए इस Line को Click करें, Follow करें व Like करें। आपको Updates मिलते रहेंगे।

“बस करो अब…” सुनेन्दा ने अपनी पोस्ट में लिखा कि वे पिछले दो सालों से अकेले संघर्ष कर रही हैं। पिता के निधन का ग़म अभी भी उनके दिल में ताज़ा है और अब कुछ लोग उनकी रोज़ी-रोटी तक छीनने की कोशिश कर रहे हैं। उन्होंने भावुक शब्दों में लिखा, “मुझे कम से कम दो वक्त की रोटी के लायक तो छोड़ दो।”

अपनी पोस्ट में सुनेन्दा ने मुख्यमंत्री भगवंत मान को टैग करते हुए अपील की कि एक कलाकार के रूप में उन्हें उनके अधिकारों की सुरक्षा मिले। उन्होंने कहा कि कुछ “लालची और नीच लोग” उनकी तरक्की में बाधा डाल रहे हैं और राज्य की प्रगति में भी रोड़ा अटका रहे हैं।

🟨🟨🟨 Apple का पहला फोल्डेबल iPhone जल्द! जानिए संभावित कीमत और लॉन्च डेट

“अगर अब नहीं, तो फिर कब?” – सुनेन्दा ने इंडस्ट्री के सभी लोगों से यह सवाल किया। उनकी यह पोस्ट सोशल मीडिया पर तेज़ी से वायरल हो रही है और फैंस उनके समर्थन में आगे आ रहे हैं। अब देखना यह होगा कि सरकार और इंडस्ट्री इस मुद्दे पर क्या रुख अपनाते हैं।