श्री आनंदपुर साहिब। राजवीर दीक्षित
(CM Bhagwant Mann Pays Respects at Takht Sri Kesgarh Sahib on Hola Mohalla)श्री आनंदपुर साहिब की पवित्र धरती पर खालसा पंथ का राष्ट्रीय पर्व होला-महल्ला पूरे हर्षोल्लास और उत्साह के साथ मनाया जा रहा है। इस ऐतिहासिक अवसर पर पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान अपनी पत्नी डॉ. गुरप्रीत कौर के साथ तख्त श्री केसगढ़ साहिब पहुंचे और मत्था टेककर समस्त संगत को होला-महल्ला की बधाई दी।
इस दौरान मुख्यमंत्री के साथ पंजाब के कैबिनेट मंत्री कुलदीप सिंह धालीवाल, हरदीप सिंह मुंडियां और श्री आनंदपुर साहिब के विधायक हरजोत सिंह बैंस भी मौजूद रहे।
मीडिया से बातचीत में CM भगवंत मान ने होला-महल्ला को संपूर्ण मानवता का त्योहार बताया और कहा कि यह सिर्फ किसी एक धर्म या समुदाय तक सीमित नहीं, बल्कि भाईचारे और प्रेम का प्रतीक है। उन्होंने इस पावन अवसर पर देश-विदेश से आए लाखों श्रद्धालुओं का स्वागत किया।
राज्य के विकास को प्राथमिकता देते हुए मुख्यमंत्री ने श्री आनंदपुर साहिब में जल्द ही एक मल्टी-स्पेशियलिटी अस्पताल और अन्य बुनियादी सुविधाओं को सुदृढ़ करने की घोषणा की।
होला-महल्ला का यह भव्य आयोजन खालसा पंथ की वीरता और परंपराओं को जीवंत करता है, जहां श्रद्धालु बड़ी संख्या में शामिल होकर सिख इतिहास और संस्कृति को नमन कर रहे हैं।