मुंबई। राजवीर दीक्षित
(Raina Rao’s Shocking Letter Bomb: Smuggling, Torture & IPS Father’s Fallout)बेंगलुरु में गोल्ड स्मगलिंग केस में गिरफ्तार अभिनेत्री रैना राव ने एक धमाकेदार पत्र लिखकर खुफिया एजेंसियों पर शारीरिक प्रताड़ना और जबरन बयान लेने के गंभीर आरोप लगाए हैं। राजस्थान खुफिया निदेशालय के अतिरिक्त महानिदेशक को लिखे इस पत्र में रैना ने दावा किया कि उन्हें 10 से 15 बार थप्पड़ मारे गए, भूखा रखा गया और धमकाया गया।
➡️ हमारे Video चैनल को देखने के लिए इस Line को Click करें, Follow करें व Like करें। आपको Updates मिलते रहेंगे।
आईपीएस पिता पर भी सरकार का एक्शन
रैना राव भाजपा नेता और वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी रामचंद्र राव की सौतेली बेटी हैं। उनके इस खुलासे के बाद कर्नाटक सरकार ने उनके पिता को छुट्टी पर भेज दिया है और उनकी भूमिका की जांच शुरू हो गई है।
🟨🟨🟨 HRTC के ड्राइवर-कंडक्टर मालामाल! खाते में आया 10 करोड़, मचा बवाल
क्या है मामला?
3 मार्च को बेंगलुरु के केम्पेगौड़ा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर डीआरआई ने रैना राव को 12.65 करोड़ रुपये मूल्य के सोने की तस्करी के आरोप में गिरफ्तार किया था। बाद में उनके घर से भी करीब 5 करोड़ रुपये मूल्य के सोने और नकदी की बरामदगी हुई थी।
पत्र में क्या हैं बड़े आरोप?
रैना राव ने अपने पत्र में लिखा कि –
उन्हें हवाई जहाज के अंदर से ही गिरफ्तार किया गया, न कि टर्मिनल से, जैसा कि एजेंसी ने दावा किया।
झूठा फंसाने की धमकी दी गई और कहा गया कि अगर वह कागजों पर साइन नहीं करेंगी तो उनके पिता का नाम उजागर कर दिया जाएगा।
उनसे 50-60 टाइप किए हुए और 40 खाली कागजों पर जबरदस्ती साइन करवाए गए।
गिरफ्तारी के दौरान और अदालत में पेशी तक लगातार थप्पड़ मारे गए और टॉर्चर किया गया।
🟨🟨🟨 हिमाचल में कानून व्यवस्था पर सवाल: श्रद्धालुओं ने होमगार्ड जवान को पीटा, देखें Video.
जमानत याचिका खारिज, केस में नया मोड़
रैना राव का यह पत्र तब सामने आया जब बेंगलुरु की विशेष अदालत ने उनकी जमानत याचिका खारिज कर दी। डीआरआई के अधिकारियों का कहना है कि उनके पास पुख्ता सबूत हैं और रैना राव का पत्र जांच को भटकाने की कोशिश हो सकती है।
यह मामला अब सियासी रंग भी ले चुका है, क्योंकि इसमें एक वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी और भाजपा नेता का नाम सामने आ रहा है। देखना होगा कि सरकार इस पर क्या बड़ा कदम उठाती है और जांच में क्या नए खुलासे होते हैं।