श्री वृंदावन । राजवीर दीक्षित
(Premanand Maharaj’s Name Misused, Ashram Issues Public Warning)संत प्रेमानंद महाराज की वाणी और उपदेशों के साथ हो रही छेड़छाड़ को लेकर श्री हित राधा केलि कुंज आश्रम, वृंदावन ने एक सख्त चेतावनी जारी की है। आश्रम ने बताया कि कुछ लोग Artificial Intelligence (AI) की मदद से उनकी आवाज़ और उपदेशों का मनमाना अनुवाद कर सोशल मीडिया पर गलत तरीके से फैला रहे हैं।
➡️ हमारे Video चैनल को देखने के लिए इस Line को Click करें, Follow करें व Like करें। आपको Updates मिलते रहेंगे।
आश्रम के अनुसार, इस प्रकार की हरकतें न सिर्फ मर्यादा के विरुद्ध हैं, बल्कि यह कानूनी रूप से भी दंडनीय हैं। आश्रम ने स्पष्ट किया कि उनकी कोई भी शाखा, होटल, दुकान, गौशाला या भूमि विक्रय से संबंधित गतिविधि नहीं है।
Video देखें: ऊना-धर्मशाला हाईवे पर अथॉरिटी की बड़ी लापरवाही सामने आई।
आश्रम की ओर से लोगों से अपील की गई है कि वे इन झूठी बातों और फर्जी प्रचारों से सतर्क रहें और किसी भी धोखाधड़ी का शिकार न बनें। कोई भी जानकारी सिर्फ केलि कुंज आश्रम के आधिकारिक कार्यालय या पूछताछ केंद्र से ही प्राप्त करें।
Video देखें: Thar वाली थानेदारनी के सहयोगी का हाईवोल्टेज ड्रामा।
यह कदम संत प्रेमानंद महाराज की गरिमा और उपदेशों की शुद्धता बनाए रखने की दिशा में एक अहम पहल मानी जा रही है।