अमरनाथ यात्रा 2025 के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू, जानें कैसे करें आवेदन और क्या हैं जरूरी नियम

चंडीगढ़ । राजवीर दीक्षित
(Amarnath Yatra 2025: Registration Begins)इस साल बाबा बर्फानी के दर्शन की पावन यात्रा 3 जुलाई से शुरू होकर 9 अगस्त (रक्षाबंधन) तक चलेगी। श्री अमरनाथजी श्राइन बोर्ड (SASB) ने अमरनाथ यात्रा 2025 के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया आज से शुरू कर दी है। यह यात्रा कुल 39 दिनों तक चलेगी और पहलगाम (अनंतनाग) और बालटाल (गांदरबल) रूट से आयोजित की जाएगी।

➡️ हमारे Video चैनल को देखने के लिए इस Line को Click करें, Follow करें व Like करें। आपको Updates मिलते रहेंगे।

ऐसे करें रजिस्ट्रेशन:
श्रद्धालु ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरीकों से रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं।
ऑनलाइन आवेदन के लिए www.jksasb.nic.in पर जाएं, “Online Services” में जाकर “Yatra Permit Registration” चुनें। जरूरी जानकारी जैसे नाम, आधार नंबर, यात्रा तिथि, मोबाइल नंबर भरें और पासपोर्ट साइज फोटो व हेल्थ सर्टिफिकेट (CHC) अपलोड करें। मोबाइल OTP से वेरिफिकेशन के बाद 220 रुपए की फीस का भुगतान कर यात्रा परमिट डाउनलोड किया जा सकता है।

Video देखें: पंजाब में 50 बम आये 18 फट चुके…ब्यान के बाद फंसे कांग्रेसी नेता के घर पहुंच गई पुलिस।

ऑफलाइन रजिस्ट्रेशन के लिए श्रद्धालु देशभर में फैले 540 से ज्यादा अधिकृत बैंक शाखाओं या रजिस्ट्रेशन सेंटरों पर जाकर रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं। जम्मू में वैष्णवी धाम, पंचायत भवन, महाजन हॉल जैसे स्थानों पर टोकन जारी होते हैं, जिसके बाद मेडिकल चेकअप और रजिस्ट्रेशन के लिए सरस्वती धाम जाना होता है।

Video देखें: शिक्षा मंत्री हरजोत बैंस शहर में, शराब ठेकेदार ने कर दिया करनामा ।

जरूरी दस्तावेज:
कंपलसरी हेल्थ सर्टिफिकेट (CHC)
यात्रा परमिट
RFID कार्ड (सुरक्षा और ट्रैकिंग के लिए आवश्यक)
आधार कार्ड (या एनआरआई के लिए पासपोर्ट)
6 पासपोर्ट साइज फोटोज
सक्रिय मोबाइल नंबर

Video देखें: पंजाब का चर्चित sex स्कैंडल।

श्री अमरनाथजी श्राइन बोर्ड ने श्रद्धालुओं से अपील की है कि वे निर्धारित नियमों का पालन करें और सभी आवश्यक दस्तावेज साथ रखें, ताकि यात्रा में किसी तरह की बाधा न आए।
इस साल करीब 6 लाख तीर्थयात्रियों के आने की संभावना है। अतः श्रद्धालुओं से अनुरोध है कि समय रहते रजिस्ट्रेशन कराएं और स्वास्थ्य प्रमाण पत्र जरूर लें।

Video देखें: जत्थेदार की नाराज़गी और मंत्री की विनम्रता पर बवाल