पंजाब का पानी सिर्फ पंजाब के लिए: मुख्यमंत्री भगवंत मान ने नंगल डैम से दी कड़ी चेतावनी,मंत्री हरजोत बैंस दे रहे है पहरा।

नंगल। राजवीर दीक्षित
(CM Bhagwant Mann Stands Firm: Not a Drop of Punjab’s Water Will Be Stolen)मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान ने नंगल डैम से स्पष्ट और दृढ़ शब्दों में ऐलान किया कि पंजाब के पानी की एक भी बूंद किसी और को नहीं दी जाएगी। उन्होंने भाखड़ा ब्यास प्रबंधन बोर्ड (BBMB) को अलोकतांत्रिक बताते हुए कहा कि यह बोर्ड पंजाब को दरकिनार कर हरियाणा को पानी देने का आदेश नहीं दे सकता। नंगल पहुंचे सीएम मान ने अपने फायरब्रांड युवा मंत्री की ड्यूटी सारे मामले में लगाई है।

➡️ हमारे Video चैनल को देखने के लिए इस Line को Click करें, Follow करें व Like करें। आपको Updates मिलते रहेंगे।

मुख्यमंत्री ने खुलासा किया कि हरियाणा पहले ही अपने हिस्से से 103% पानी उपयोग कर चुका है और अब पंजाब के हिस्से के पानी पर दबाव बनाकर डाका डालने की कोशिश कर रहा है। राजस्थान और हरियाणा के आपसी गठजोड़ तथा केंद्र सरकार के मौन समर्थन की तीखी आलोचना करते हुए उन्होंने केंद्र को चेतावनी दी कि अगर पानी की जबरन लूट जारी रही,तो पंजाब सार्वजनिक वितरण प्रणाली के लिए चावल देना बंद कर सकता है।

Video देखें: नंगल डैम से हरियाणा को अतिरिक्त पानी छोड़ने से पहले पंजाब पुलिस ने डाला डेरा, लगातार चल रही है BBMB से मीटिंग

उन्होंने कहा कि डैमों में पानी का स्तर चिंताजनक रूप से गिर चुका है और भूमिगत जल का स्तर भी घट रहा है। ऐसे में राज्य के पास अतिरिक्त पानी नहीं है। उन्होंने भाजपा नेताओं पर भी हमला करते हुए कहा कि जो नेता खुद को पानी का रक्षक कहते हैं, वे आज खामोश क्यों हैं?

Video देखें: सिखों ने संभाला मोर्चा,सैलानियों के साथ जा खड़े हुए।

मुख्यमंत्री ने कहा कि पंजाब सरकार किसानों के हित में मजबूती से खड़ी है और जरूरत पड़ी तो विधानसभा का विशेष सत्र बुलाकर हर स्तर पर विरोध दर्ज कराया जाएगा। उधर इस मामले में कैबिनेट मंत्री हरजोत सिंह बैंस ने कहा पंजाब के पानी की रक्षा के लिए उनके सेकड़ो वालेंटियर रात दिन नंगल डैम पर पहरा देंगे।

Video देखें: नंगल डैम पर सुरक्षा जांचने आये DIG ने कह दी बड़ी बात।