…फिर से पुलिस में बड़ा उलटफेर: सात थाना प्रभारी बदले,नई जिम्मेदारियों का बंटवारा।

चंडीगढ़। राजवीर दीक्षित
(Major Police Reshuffle: 7 Inspectors Transferred in Chandigarh) पुलिस विभाग में एक बार फिर तबादलों की बड़ी सूची सामने आई है। साइबर थाना इंचार्ज समेत कुल 7 इंस्पेक्टरों का तबादला किया गया है, जिनमें तीन चंडीगढ के प्रमुख थानों – सेक्टर-19, इंडस्ट्रियल एरिया और आईटी पार्क – के एसएचओ भी शामिल हैं। यह प्रशासनिक कदम चंडीगढ शहर की कानून व्यवस्था को सुदृढ़ करने के उद्देश्य से उठाया गया है।

➡️ हमारे Video चैनल को देखने के लिए इस Line को Click करें, Follow करें व Like करें। आपको Updates मिलते रहेंगे।

पुलिस मुख्यालय से जारी आदेश के अनुसार, इंस्पेक्टर ऊषा रानी को सेक्टर-19 एसएचओ पद से हटाकर आईटी पार्क थाना की कमान सौंपी गई है, जबकि कंप्यूटर विंग में तैनात इंस्पेक्टर सरिता राय को सेक्टर-19 का नया एसएचओ बनाया गया है। ट्रैफिक विभाग से इंस्पेक्टर इल्म रिज़वी को साइबर थाना इंचार्ज नियुक्त किया गया है, वहीं इंस्पेक्टर रोहतास यादव को सुरक्षा विंग में भेजा गया है।

Video देखें: BBMB : समय सीमा समाप्त डॉ संजीव गौतम का नही दे पाए जवाब,उठाना पड़ा मलबा।

इसी क्रम में ट्रैफिक विंग के इंस्पेक्टर सतनाम सिंह को इंडस्ट्रियल एरिया थाना का इंचार्ज बनाया गया है। आईटी पार्क के पूर्व एसएचओ जुल्दन सिंह को अब सीआरयू इंचार्ज के रूप में नई जिम्मेदारी दी गई है। पुलिस लाइन में तैनात इंस्पेक्टर संजीव कुमार को सुरक्षा एवं ट्रैफिक विभाग में स्थानांतरित किया गया है।
इन तबादलों को पुलिस प्रशासन की रणनीतिक पुनर्संरचना के तौर पर देखा जा रहा है, जिससे विभिन्न थानों में कार्यक्षमता और निगरानी को बेहतर बनाया जा सके।

Video देखें: BJP की मंडल प्रधानगी को लेकर क्यो हुए भाजपा वर्कर आमने सामने।