बैंकों पर RBI की गाज: नियमों की अनदेखी पर इन बैंकों को भरना होगा भारी जुर्माना

नई दिल्ली। राजवीर
(RBI Cracks Down on ICICI, BOB and Others with Heavy Penalties)भारतीय रिज़र्व बैंक (RBI) ने नियामकीय दिशा-निर्देशों की अनदेखी पर बड़ी कार्रवाई करते हुए ICICI बैंक, बैंक ऑफ बड़ौदा, IDBI बैंक और बैंक ऑफ महाराष्ट्र पर जुर्माना लगाया है।

➡️ हमारे Video चैनल को देखने के लिए इस Line को Click करें, Follow करें व Like करें। आपको Updates मिलते रहेंगे।

आरबीआई ने ICICI बैंक को साइबर सुरक्षा, KYC नियमों और कार्ड जारी करने से जुड़े उल्लंघनों के लिए 97.80 लाख रुपये का दंडित किया है। वहीं बैंक ऑफ बड़ौदा को ग्राहक सेवा और वित्तीय सेवाओं में दिशानिर्देशों की अवहेलना पर 61.40 लाख रुपये का जुर्माना भरना होगा।

Video देखें: BBMB : समय सीमा समाप्त डॉ संजीव गौतम का नही दे पाए जवाब,उठाना पड़ा मलबा।

IDBI बैंक और बैंक ऑफ महाराष्ट्र पर भी नियामकीय कमियों के चलते 31.80 लाख-31.80 लाख रुपये का दंड लगाया गया है।
आरबीआई ने स्पष्ट किया है कि यह कार्रवाई केवल नियामकीय अनुपालन की चूक को लेकर की गई है और इनका ग्राहकों के साथ हुए किसी लेन-देन पर कोई असर नहीं पड़ेगा।

Video देखें: ठीक है नेता न बनो अस्सी पूछ लवांगे : ज्योति यादव

Video देखें: BJP की मंडल प्रधानगी को लेकर क्यो हुए भाजपा वर्कर आमने सामने।