नंगल । राजवीर दीक्षित
(Sexual Harassment Reported)श्री आनंदपुर साहिब के निजी अस्पताल में बतौर स्टाफ नर्स कार्यरत सुनीता रानी (काल्पनिक नाम) ने एनएफएल अस्पताल में स्टाफ मुहैया करवाने वाले ठेकेदार नरिंदर कुमार कांडा पर यौन शोषण और मानसिक प्रताड़ना के गंभीर आरोप लगाए है।
➡️ हमारे Video चैनल को देखने के लिए इस Line को Click करें, Follow करें व Like करें। आपको Updates मिलते रहेंगे।
पुलिस को दी शिकायत में पीड़िता के अनुसार,आरोपी नरिंदर कांडा, जो ‘वंशिका एंटरप्राइजेज’ के नाम पर उक्त अस्पताल का ठेका चला रहा है, पिछले कई महीनों से उसे मानसिक और शारीरिक रूप से प्रताड़ित करता आ रहा था। उसने पीड़िता को बार-बार शारीरिक संबंध बनाने के लिए मजबूर किया गया। उसने शिकायत में कहा कि दिनांक 15 नवंबर 2024 को आरोपी ने उसे होटल चलने के लिए कहा और कंधे पर अनुचित रूप से छूने की कोशिश की गई। उस पर शारीरिक शोषण के लिए दबाव भी बनाया गया।
Video देखें: BBMB : समय सीमा समाप्त डॉ संजीव गौतम का नही दे पाए जवाब,उठाना पड़ा मलबा।
घटना के अगले दिन पीड़िता ने पुलिस हेल्पलाइन 112 पर भी शिकायत दर्ज करवाई, लेकिन उसके अनुसार कोई प्रभावी कार्रवाई नहीं हुई। आरोपी ने उसे धमकाया और अंततः अस्पताल की नौकरी से निकलवा दिया। बाद में उसे पता चला कि यही व्यक्ति एक दूसरी महिला नर्स के साथ भी इसी तरह का व्यवहार कर चुका है। जिसके बाद पुलिस ने केस दर्ज किया है।
Video देखें: BJP की मंडल प्रधानगी को लेकर क्यो हुए भाजपा वर्कर आमने सामने।
दिनांक 2 मई 2025 को पीड़िता अपनी ननद के साथ पुलिस चौकी,नया नंगल पहुंची और अपना विस्तृत बयान दर्ज करवाया। शिकायत की पुष्टि उपनिरीक्षक (SI) सरताज सिंह द्वारा की गई है।
पुलिस ने धारा 75 और 351(2) बीएनएस के तहत मामला दर्ज कर लिया है।