श्री आनंदपुर साहिब। राजवीर दीक्षित
(Crackdown on Drugs in Anandpur Sahib)मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान के नेतृत्व में पंजाब सरकार की “युद्ध नशों विरुद्ध” मुहिम राज्य में असर दिखाने लगी है। इसी कड़ी में श्री आनंदपुर साहिब में नगर कौंसिल ने नशा तस्करी की शिकायतों पर बड़ा कदम उठाते हुए वार्ड नंबर 12 के लोधीपुर क्षेत्र और चरण गंगा पुल के पार अवैध रूप से बनी झुग्गियों को ध्वस्त कर दिया।
➡️ हमारे Video चैनल को देखने के लिए इस Line को Click करें, Follow करें व Like करें। आपको Updates मिलते रहेंगे।
नगर कौंसिल की यह कार्रवाई कार्यकारी अधिकारी गुरदीप सिंह और एस.एच.ओ. दानिशवीर सिंह के नेतृत्व में की गई, जिसमें पुलिस विभाग का भी सहयोग रहा। प्रशासन ने स्पष्ट संदेश दिया कि राज्य में नशा फैलाने वाले किसी भी समाज विरोधी तत्व को अब बख्शा नहीं जाएगा।
Video देखें: BBMB : समय सीमा समाप्त डॉ संजीव गौतम का नही दे पाए जवाब,उठाना पड़ा मलबा।
नगर कौंसिल प्रधान हरजीत सिंह जीता ने कहा कि सरकार जनहित और समाज कल्याण के हर मोर्चे पर मजबूती से खड़ी है। उन्होंने गांवों और शहरों की डिफेंस कमेटियों से इस मुहिम में सक्रिय भूमिका निभाने की अपील की और भरोसा जताया कि जनता के सहयोग से यह जंग जरूर जीती जाएगी।
Video देखें: ‘साड्डा MLA साड्डे नाल’ मंत्री ने सुनी जनसमस्याएं।
इस कार्रवाई के दौरान रेहड़ी-फड़ी यूनियन के प्रधान सुनील अड्डवाल, टैक्सी यूनियन के नछत्तर सिंह रंधावा, बाबा जरनैल सिंह, सैनिटेशन इंस्पेक्टर मदन लाल, इंदरजीत सिंह और मास्टर बंत सिंह भी मौजूद रहे।
Video देखें: BJP की मंडल प्रधानगी को लेकर क्यो हुए भाजपा वर्कर आमने सामने।
पंजाब अब नशा मुक्ति की राह पर मजबूती से आगे बढ़ रहा है, और “युद्ध नशों विरुद्ध” मुहिम इस बदलाव की मजबूत नींव बन चुकी है।