बस्सी पठाना। पारस गौतम
(Superintendent Caught Taking Rs 60,000 Bribe in Punjab) मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान की अगुवाई में भ्रष्टाचार के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत पंजाब विजिलेंस ब्यूरो ने एक और बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया। फतेहगढ़ साहिब जिले के अमलोह स्थित खंड विकास एवं पंचायत कार्यालय के अधीक्षक बलकार सिंह को 60,000 रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया है।
➡️ हमारे Video चैनल को देखने के लिए इस Line को Click करें, Follow करें व Like करें। आपको Updates मिलते रहेंगे।
विजिलेंस ब्यूरो के प्रवक्ता के अनुसार, यह कार्रवाई एक सरपंच की शिकायत पर की गई, जिसमें आरोप लगाया गया था कि अधीक्षक ने एडीसी कार्यालय में लंबित खनन मामले को सुलझाने के बदले रिश्वत की मांग की थी। शिकायत की प्रारंभिक जांच के बाद फ्लाइंग स्क्वायड ने जाल बिछाया और दो सरकारी गवाहों की उपस्थिति में आरोपी को पकड़ा।