नई दिल्ली। राजवीर दीक्षित
(Guru Granth Sahib Moved to Safety Amid Border Tensions)भारत-पाकिस्तान के बीच बने तनावपूर्ण हालात के मद्देनज़र तख़्त श्री दमदमा साहिब के जथेदार सिंह साहिब बाबा टेक सिंह ने एक महत्वपूर्ण आदेश जारी किया है। उन्होंने शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी (SGPC) को निर्देश दिए हैं कि सीमावर्ती इलाकों के खाली हो चुके गांवों के गुरुद्वारों से श्री गुरु ग्रंथ साहिब के पावन स्वरूपों को तुरंत सुरक्षित स्थानों पर स्थानांतरित किया जाए।
➡️ हमारे Video चैनल को देखने के लिए इस Line को Click करें, Follow करें व Like करें। आपको Updates मिलते रहेंगे।
जथेदार बाबा टेक सिंह ने स्पष्ट किया कि वर्तमान समय में भारत-पाकिस्तान के रिश्तों में गंभीर तनाव है और इसके चलते सीमा से सटे कई गांवों के निवासी अपने घर छोड़कर सुरक्षित इलाकों की ओर पलायन कर रहे हैं। ऐसे में गुरुद्वारों में अकेले छूट गए गुरु ग्रंथ साहिब के स्वरूपों की पवित्रता और सुरक्षा सुनिश्चित करना अत्यंत आवश्यक है।
Video देखें:”ब्लैकआउट” नंगल में प्रशासन के कामयाब हुए प्रयास,SDM व DSP ने लोगो का जताया आभार।
जथेदार ने सिख संगठनों और समाजसेवियों से सहयोग की अपील की है, साथ ही केंद्र और राज्य सरकारों से भी आग्रह किया है कि वे सिर्फ गुरुद्वारों ही नहीं, बल्कि सभी धर्मस्थलों — जैसे मंदिरों और मस्जिदों — की सुरक्षा पुख्ता करें। उन्होंने कहा, “धर्म किसी एक का नहीं, सबका साझा होता है, इसलिए उसकी रक्षा भी सभी की जिम्मेदारी है।”
Video देखें: BJP के इस दिग्गज नेता राजेश चौधरी के बेबाक बोल।
यह फैसला क्षेत्रीय स्तर पर बढ़ती चिंताओं के बीच धर्म और आस्था की रक्षा के प्रति एक संवेदनशील कदम माना जा रहा है, जो समावेशिता और सद्भाव का संदेश भी देता है।