हिमाचल के चिंतपूर्णी में गिरा पाकिस्तानी रॉकेट का हिस्सा, बड़ा हादसा टला।

ऊना। राजवीर दीक्षित
(Pakistani Rocket Debris Falls Near Chintpurni, Major Tragedy Averted)बीती रात हिमाचल प्रदेश के ऊना जिले के चिंतपूर्णी क्षेत्र में एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया, जब पाकिस्तान द्वारा छोड़ा गया एक रॉकेट भारतीय वायु रक्षा प्रणाली द्वारा हवा में ही निष्क्रिय कर दिया गया। रॉकेट का एक हिस्सा चिंतपूर्णी के नजदीक बेहड़भटेड़ गांव में गिरा, जो माता चिंतपूर्णी शक्तिपीठ से महज 10 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है।

➡️ हमारे Video चैनल को देखने के लिए इस Line को Click करें, Follow करें व Like करें। आपको Updates मिलते रहेंगे।

स्थानीय लोगों ने बताया कि रात करीब 1:30 बजे आसमान में एक तेज रोशनी दिखी और उसके बाद जोरदार धमाके की आवाज आई। सुबह जब ग्रामीणों ने घटनास्थल पर जाकर देखा तो वहां धातु का एक बड़ा टुकड़ा पड़ा हुआ था, जिसे रॉकेट का हिस्सा बताया जा रहा है। इसकी सूचना तुरंत पुलिस और प्रशासन को दी गई।

Video देखें:”ब्लैकआउट” नंगल में प्रशासन के कामयाब हुए प्रयास,SDM व DSP ने लोगो का जताया आभार।

डीसी जतिन लाल के मुताबिक, यह टुकड़ा गैर-आबादी क्षेत्र में गिरा और इसमें कोई जानी नुकसान नहीं हुआ। रात को पहले से ही पूरे जिले में ब्लैकआउट था, जिसे देखते हुए प्रशासन ने हमले की आशंका पहले ही जताई थी। फिलहाल विशेषज्ञों की टीम मौके पर पहुंचकर जांच में जुट गई है।

Video देखें: BBMB अस्पताल की वॉयरल वीडियो ने तोड़ा रिकॉर्ड।

यह क्षेत्र पंजाब की सीमा से लगा हुआ है और बेहड़भटेड़ गांव की आबादी 300 से अधिक बताई जा रही है। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में ग्रामीण रॉकेट के हिस्से को उठाते और उसकी जांच करते नजर आ रहे हैं। सुरक्षा एजेंसियां मामले की गंभीरता से जांच कर रही हैं और सीमावर्ती क्षेत्रों में अलर्ट जारी कर दिया गया है।

Video देखें: BJP के इस दिग्गज नेता राजेश चौधरी के बेबाक बोल।

Video देखें: भाजपा को छोड़ AAP के हो गए अमित बरारी।