भारत-पाकिस्तान संघर्ष विराम के बाद पाकिस्तान ने खोला हवाई क्षेत्र, भारत ने बताया झूठे दावों की हकीकत

नई दिल्ली । राजवीर दीक्षित

(India Exposes Pakistan’s False Claims After Airspace Reopens Post-Ceasefire)भारत और पाकिस्तान के बीच लंबे तनाव और सीमित संघर्षों के बाद एक बड़ी कूटनीतिक सफलता सामने आई है। पाकिस्तान ने भारत के लिए अपना हवाई क्षेत्र फिर से खोल दिया है, जिससे पहले लगे प्रतिबंधों को हटा लिया गया है। यह पहल पाकिस्तान की ओर से आई है और विदेश मंत्रालय के अनुसार, इसके लिए भारत की ओर से कोई शर्त नहीं रखी गई थी, न पूर्व में और न ही पश्चात। हालांकि, सिंधु जल संधि अब भी निलंबित ही रहेगी।

➡️ हमारे Video चैनल को देखने के लिए इस Line को Click करें, Follow करें व Like करें। आपको Updates मिलते रहेंगे।

रक्षा मंत्रालय की ओर से आयोजित प्रेस वार्ता में कर्नल सोफिया कुरैशी ने पाकिस्तान द्वारा फैलाए गए झूठे दावों पर सख्त प्रतिक्रिया दी। उन्होंने स्पष्ट किया कि जेएफ-17 से भारत के एस-400 या ब्रह्मोस बेस को नुकसान पहुंचाने की बात पूरी तरह असत्य है। सिरसा, जम्मू, पठानकोट, भटिंडा, नलिया और भुज जैसे एयरबेस पर किसी भी प्रकार का नुकसान नहीं हुआ है।

Video देखें: पंजाब हिमाचल सीमा पर जनशताब्दी रेलगाड़ी के सामने आई ट्रेक्टर-ट्राली.

चंडीगढ़ और व्यास के गोला-बारूद डिपो पर हमले का दावा भी निराधार और झूठा बताया गया है। कर्नल कुरैशी ने मस्जिदों को नुकसान पहुंचाने के आरोप को भी खारिज करते हुए कहा, “भारतीय सेना संविधान की रक्षा करती है और धर्मनिरपेक्ष मूल्यों की प्रतीक है।”

Video देखें:”ब्लैकआउट” नंगल में प्रशासन के कामयाब हुए प्रयास,SDM व DSP ने लोगो का जताया आभार।

उन्होंने बताया कि भारत ने जवाबी कार्रवाई में पाकिस्तान के एयरबेस और एयर डिफेंस सिस्टम को भारी नुकसान पहुंचाया है और सशस्त्र बल देश की अखंडता की रक्षा के लिए पूर्ण रूप से सतर्क और तैयार हैं।

Video देखें: BJP के इस दिग्गज नेता राजेश चौधरी के बेबाक बोल।

वहीं, कमोडोर रघु आर. नायर ने जानकारी दी कि भारत-पाकिस्तान के बीच अब जमीन, आकाश और समुद्र—तीनों मोर्चों पर सैन्य गतिविधियां रोकने पर सहमति बन चुकी है। संबंधित आदेश थल, वायु और नौसेना को जारी कर दिए गए हैं।

Video देखें: भाजपा को छोड़ AAP के हो गए अमित बरारी।

राजनीतिक स्तर पर भी हलचल तेज है। कांग्रेस सांसद जयराम रमेश ने प्रधानमंत्री से सर्वदलीय बैठक बुलाने की मांग की है, साथ ही पिछले 18 दिनों की घटनाओं, पहलगाम आतंकी हमलों और भविष्य की रणनीति पर विशेष सत्र बुलाने की अपील की है।