नई दिल्ली। राजवीर दीक्षित
(Gold Prices Tumble Post Ceasefire)भारत-पाकिस्तान के बीच हालिया सीज़फायर समझौते के बाद अंतरराष्ट्रीय बाजारों में स्थिरता का माहौल बनते ही कीमती धातुओं की कीमतों में भारी गिरावट देखने को मिली है। सोमवार, 12 मई को मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर सोना 2.58% गिरकर 94,025 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया, जबकि चांदी 0.50% गिरकर 96,241 रुपये प्रति किलोग्राम रही। श्रीनगर और नोएडा जैसे प्रमुख शहरों में भी 18 से 24 कैरेट सोने की खुदरा कीमतों में गिरावट दर्ज की गई।
➡️ हमारे Video चैनल को देखने के लिए इस Line को Click करें, Follow करें व Like करें। आपको Updates मिलते रहेंगे।
विशेषज्ञों के अनुसार, अमेरिका-चीन व्यापार तनाव और वैश्विक मंदी की आशंका के चलते सोने की कीमतें इस साल के अंत तक 1.10 लाख रुपये प्रति 10 ग्राम तक पहुंच सकती हैं। विदेशी निवेश बैंक गोल्डमैन सैक्स ने सोने को 3,700 डॉलर प्रति औंस तक जाने का अनुमान जताया है। उपभोक्ताओं को केवल BIS प्रमाणित हॉलमार्क युक्त सोना खरीदने की सलाह दी गई है, जिससे शुद्धता की पुष्टि HUID कोड के जरिए की जा सके।