हिमाचल बोर्ड 12वीं परीक्षा में 83.16% सफलता, ऊना की महक बनी प्रदेश टॉपर।

धर्मशाला | राजवीर दीक्षित
(HPBOSE 12th Results Out: Girls Shine)हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड (HPSEB) ने शुक्रवार को 12वीं कक्षा के परीक्षा परिणाम घोषित कर दिए। इस वर्ष कुल 86,373 छात्रों ने परीक्षा दी थी, जिनमें से 83.16% यानी 71,591 विद्यार्थी सफल घोषित किए गए। परिणामों में एक बार फिर बेटियों का दबदबा रहा। टॉप-10 की सूची में शामिल 75 में से 61 स्थान छात्राओं ने हासिल किए।
ऊना जिले के डीआर पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल, गगरेट की महक ने 500 में से 486 अंक (97.2%) प्राप्त कर प्रदेशभर में पहला स्थान हासिल किया। धर्मशाला के धौलाधार पब्लिक स्कूल की खुशी ने 483 अंकों के साथ दूसरा स्थान प्राप्त किया। इस स्थान पर कुल तीन छात्राएं संयुक्त रूप से रहीं।

➡️ हमारे Video चैनल को देखने के लिए इस Line को Click करें, Follow करें व Like करें। आपको Updates मिलते रहेंगे।

स्ट्रीमवार टॉपर्स में भी बेटियां आगे
आर्ट्स स्ट्रीम में रती स्कूल की अंकिता ने 483 अंकों के साथ पहला स्थान पाया।
कॉमर्स स्ट्रीम में चनौर स्कूल की पायल शर्मा ने 482 अंक लेकर टॉप किया।
साइंस स्ट्रीम में महक ने शीर्ष स्थान बरकरार रखा।

Video देखें: BBMB के खिलाफ CM भगवंत मान के बेबाक बोल।

परीक्षा रही नकल मुक्त, प्रक्रिया पारदर्शी
बोर्ड अध्यक्ष एवं डीसी कांगड़ा हेमराज बैरवा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि इस वर्ष परीक्षा प्रणाली को पूरी तरह नकल-मुक्त और पारदर्शी बनाया गया था। परिणामों में सरकारी स्कूलों के विद्यार्थियों की उल्लेखनीय उपलब्धि इस बात का प्रमाण है।

Video देखें: बलोचिस्तान की प्रधानमंत्री ने पाकिस्तान को निचोड़ दिया।

मार्कशीट डिजी-लॉकर पर उपलब्ध
परीक्षार्थी बोर्ड की वेबसाइट पर अपना रोल नंबर डालकर परिणाम देख सकते हैं। साथ ही मार्कशीट भी डिजी-लॉकर पर अपलोड कर दी गई है, जिससे छात्र वहां से डाउनलोड कर सकेंगे।

Video देखें: नंगल डैम पर लगा दिया ताला, दम है तो बीबीएमबी करें कार्रवाई।

पुनर्मूल्यांकन की सुविधा
जो छात्र-छात्राएं अपने परिणाम से संतुष्ट नहीं हैं, वे 1 जून 2025 तक ऑनलाइन पुनर्मूल्यांकन के लिए आवेदन कर सकते हैं। प्रति विषय ₹1000 पुनर्मूल्यांकन और ₹100 पुनर्निरीक्षण शुल्क निर्धारित किया गया है।