Primo Chemical में हादसे के बाद ह्यूमन राइट्स कमीशन ने लिया संज्ञान,एसएसपी व डिप्टी कमिश्नर से रिपोर्ट तलब,और भी कई खुलासे होने का अंदेशा।

चंडीगढ़ । राजवीर दीक्षित
(Human Rights Panel Acts After Primo Chemical Incident)पंजाब राज्य एवं चंडीगढ़ (यूटी) मानवाधिकार आयोग ने एक गंभीर औद्योगिक दुर्घटना का स्वतः संज्ञान लेते हुए जांच प्रक्रिया प्रारंभ कर दी है। द टारगेट न्यूज में प्रकाशित समाचार को आधार बना कर यह कारवाई की गई है।
आपको बता दे 34 वर्षीय यशवंत चौधरी की मौत नंगल स्थित प्राइमो केमिकल कंपनी में कार्य के दौरान एक दुर्घटना में हो गई थी

➡️ हमारे Video चैनल को देखने के लिए इस Line को Click करें, Follow करें व Like करें। आपको Updates मिलते रहेंगे।

शिकायत में बताया गया है कि मृतक यशवंत चौधरी कंपनी में कार्यरत था और मशीन के कन्वेयर बेल्ट में फंस जाने के कारण गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे तुरंत सिविल अस्पताल, नंगल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। आरोप है कि संबंधित केमिकल कंपनी में सुरक्षा के पर्याप्त इंतज़ाम नहीं थे, जिसके कारण यह दुखद हादसा हुआ।

Video देखें: हिमाचल पंजाब सीमा पर हुई घटना को खंगालने में जुटी जांच एजेंसी।

मानवाधिकार आयोग ने मामले की गंभीरता को देखते हुए 7 मई 2025 को इस पर संज्ञान लिया और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रूपनगर एवं डिप्टी कमिश्नर रूपनगर को निर्देशित किया कि वे आगामी सुनवाई से पहले अपनी विस्तृत रिपोर्ट आयोग के समक्ष प्रस्तुत करें। आयोग ने यह आदेश न्यायमूर्ति संत प्रकाश (अध्यक्ष, मानवाधिकार आयोग) द्वारा पारित किया गया है।

Video देखें: BBMB में भरी जाएंगी खाली पोस्टें:CM भगवंत मान

इसके साथ ही आदेश की प्रति शिकायतकर्ता, एसएसपी रूपनगर, डिप्टी कमिश्नर रूपनगर को ईमेल और डाक के माध्यम से भेजे जाने के निर्देश दिए गए हैं। साथ ही एडीजीपी, ह्यूमन राइट्स, पंजाब, चंडीगढ़ को भी इस आदेश की सूचना हेतु एक प्रति भेजी गई है।

Video देखें: नशो को लेकर मंत्री हरजोत बैंस के सामने किया नुक्कड़ नाटक।

आयोग ने इस मामले की अगली सुनवाई की तारीख 18 जून 2025 निर्धारित की है। यह मामला न केवल औद्योगिक सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल उठाता है बल्कि श्रमिकों के मानवाधिकारों की अनदेखी को भी उजागर करता है। आयोग के हस्तक्षेप से अब उम्मीद जताई जा रही है कि दोषियों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई होगी और भविष्य में ऐसे हादसों से बचने के लिए सुरक्षा मानकों को सख्ती से लागू किया जाएगा।
इसी कंपनी से जुड़े कुछ अन्य मामले भी जल्द केवल आपको ‘द टारगेट न्यूज’ में दिखाएंगे जुड़े रहे व हमारी खबर को शेयर करें

Video देखें: युद्ध नशों के विरुद्ध मुहिम को कामयाब करने खुद मैदान में उतरे प्रधान हरजीत जीता।