अब आधार पर पूरी नज़र: नया ऐप बताएगा कहाँ-कहाँ हुआ आपका इस्तेमाल

नई दिल्ली। राजवीर दीक्षित
(New Aadhaar App Lets Users Track Where Their ID Was Used)UIDAI ने आधार धारकों की सुरक्षा और सुविधा को एक नए स्तर पर ले जाते हुए अपना उन्नत Aadhaar ऐप लॉन्च किया है। यह ऐप न सिर्फ आधार से जुड़े कामों को आसान बनाएगा, बल्कि आपके आधार नंबर के इस्तेमाल पर पूरी निगरानी की सुविधा भी देगा। डिजिटल सुरक्षा के दौर में यह ऐप लोगों को अपने व्यक्तिगत डेटा पर पहले से कहीं अधिक नियंत्रण देने जा रहा है।

➡️ हमारे Video चैनल को देखने के लिए इस Line को Click करें, Follow करें व Like करें। आपको Updates मिलते रहेंगे।

इस नए ऐप में कई अत्याधुनिक फीचर्स शामिल किए गए हैं, जिनकी मदद से यूज़र्स यह तय कर सकते हैं कि उनकी आधार जानकारी कब, कहाँ और किसके साथ साझा की जाए। सबसे खास फीचर है—Aadhaar Use History, जिसके जरिए यूज़र्स घर बैठे यह जांच सकते हैं कि उनके आधार का कहाँ–कहाँ उपयोग किया गया है। यह सुविधा गलत, संदिग्ध या अनधिकृत लेनदेन की पहचान करने में बेहद उपयोगी साबित होगी।

Video देखें: पंजाब-हिमाचल सीमा,सरकार के फैसलों से भूचाल की स्थिति,व्यापारी सौंप सकते है प्रशासन को कारोबार की चाबियां,हैरान कर देने वाली खबर।

ऐप में बायोमेट्रिक लॉक–अनलॉक का विकल्प भी दिया गया है, जिससे यूज़र्स अपनी संवेदनशील जानकारी को और सुरक्षित रख सकते हैं। UIDAI का दावा है कि यह ऐप जनता को डेटा सुरक्षा के मामले में सशक्त बनाएगा और आधार संबंधित सभी कार्यों में पारदर्शिता बढ़ाएगा।

Video देखें: मशहूर कारोबारी को किया कि+ड+नै+प,कार का फ+ट गया टायर और ध्वस्त हो गई वा+र+दा+त !

यूज़ हिस्ट्री देखने का तरीका भी बेहद आसान है। प्ले स्टोर या ऐप स्टोर से ऐप डाउनलोड करने के बाद यूज़र को केवल अपनी आधार जानकारी दर्ज करनी होगी। ऐप में नीचे की ओर स्वाइप करते ही Recent Transactions का विकल्प मिलता है, जहाँ आधार उपयोग की पूरी हिस्त्री एक क्लिक में दिखाई देती है।

Video देखें: भाखड़ा नंगल प्रोजेक्ट की सुरक्षा में लापरवाही,BBMB की रिहाशी कॉलोनी से पकड़े गए शातिर अ+प+रा+धी।

UIDAI की यह पहल उन सभी लोगों के लिए राहत लेकर आई है, जो डिजिटल पहचान की सुरक्षा को लेकर चिंतित रहते हैं। अब हर आधार धारक अपने डेटा की सुरक्षा खुद सुनिश्चित कर सकेगा।