12 साल पुराना राज,12 सितंबर को खुलासा!AAP विधायक की किस्मत का होगा फैसला।

चंडीगढ़। राजवीर दीक्षित
(AAP MLA Manjinder Singh Lalpura Arrested in 12-Year-Old SC/ST Case) पंजाब की राजनीति में बड़ी हलचल मचाते हुए आम आदमी पार्टी के विधायक मंजींदर सिंह लालपुरा को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। खडूर साहिब विधानसभा क्षेत्र से विधायक लालपुरा को अदालत ने 12 साल पुराने एक मामले में दोषी पाया है। अदालत ने साफ किया है कि अब इस मामले की अगली सुनवाई 12 सितंबर को होगी, जिस दिन सज़ा सुनाई जा सकती है।

➡️ हमारे Video चैनल को देखने के लिए इस Line को Click करें, Follow करें व Like करें। आपको Updates मिलते रहेंगे।

मामला मार्च 2013 का है, जब एक पीड़िता ने बदसलूकी के गंभीर आरोप लगाए थे। इस शिकायत के आधार पर मंजींदर सिंह लालपुरा समेत 11 लोगों के खिलाफ SC/ST एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया था। आज अदालत में पेशी के दौरान मंजींदर सिंह समेत 9 आरोपी मौजूद थे, जहां अदालत ने उन्हें तुरंत हिरासत में लेकर दोषी करार दिया।

Video देखें: गो+लि+यों की बौछार से द+ह+ला किरतपुर साहिब,आरोपी फ+रा+र,साले ने जीजा पर किया वा+र।

इस घटना ने पंजाब की राजनीति को झकझोर कर रख दिया है, क्योंकि आम आदमी पार्टी राज्य में पहले से ही कई विवादों का सामना कर रही है। लालपुरा की गिरफ्तारी विपक्षी दलों को सरकार और पार्टी पर निशाना साधने का नया मौका दे रही है। अब 12 सितंबर को होने वाली सुनवाई में अदालत द्वारा दी जाने वाली सज़ा पर सभी की नज़रें टिकी रहेंगी।

Video देखें: MLA के पति की ट्रैफिक पुलिस से हो गई तीखी बहस,कहने लगा नही हटेगी गाड़ी जो करना कर लो।

Video देखें: जाम में फंसी एम्बुलेंस को निकाल ले गए मंत्री हरजोत बैंस,Pilot लगा कर पहुंचाया PGI