नई दिल्ली। राजवीर दीक्षित
(Sai Baba’ Actor Sudhir Dalvi’s Health Critical, Shirdi Institution to Cover Treatment Costs)प्रसिद्ध अभिनेता सुधीर दलवी इस समय गंभीर स्वास्थ्य संकट से जूझ रहे हैं। वे सेप्सिस इन्फेक्शन नामक गंभीर बीमारी से पीड़ित हैं। अभिनेता के इलाज के लिए उनके परिवार ने आर्थिक मदद की मांग की थी। इस बीच एक राहत भरी खबर आई है।
➡️ हमारे Video चैनल को देखने के लिए इस Line को Click करें, Follow करें व Like करें। आपको Updates मिलते रहेंगे।
बॉम्बे हाईकोर्ट की औरंगाबाद बेंच ने शिरडी साईं बाबा संस्थान को 86 वर्षीय अभिनेता सुधीर दलवी को 11 लाख रुपये की आर्थिक सहायता देने की मंजूरी दी है। सुधीर दलवी को उनके खास किरदार साईं बाबा से पहचान मिली। उन्होंने लीजेंडरी अभिनेता मनोज कुमार की फिल्म ‘शिरडी के साईं बाबा’ में मुख्य भूमिका निभाई थी। उनके अभिनय को लोग इतना पसंद करते थे कि कई लोग उन्हें साईं बाबा का रूप मानकर पूजने लगे थे।
Video देखें: पंजाब-हिमाचल सीमा,सरकार के फैसलों से भूचाल की स्थिति,व्यापारी सौंप सकते है प्रशासन को कारोबार की चाबियां,हैरान कर देने वाली खबर।
संस्थान को आर्थिक मदद देने के लिए कोर्ट से अनुमति लेना जरूरी था क्योंकि हाईकोर्ट के आदेशों के अनुसार, खर्चों के लिए संस्थान को कोर्ट से मंजूरी लेना अनिवार्य होता है। संस्थान की एड-हॉक कमेटी ने सुधीर दलवी को मदद देने का निर्णय लिया और इसके लिए कोर्ट में आवेदन किया। संस्थान को 30 अक्टूबर 2025 को 15 लाख की मदद के लिए पत्र भी प्राप्त हुआ था।
Video देखें: मशहूर कारोबारी को किया कि+ड+नै+प,कार का फ+ट गया टायर और ध्वस्त हो गई वा+र+दा+त !
सुधीर दलवी को पहले मुंबई के लीलावती अस्पताल में भर्ती कराया गया था। वर्तमान में वे बिस्तर पर हैं और घर पर दो केयरटेकर्स और एक फिजियोथैरेपिस्ट की मदद से देखभाल की जा रही है। डॉक्यूमेंट्स के अनुसार, उनकी हालत में सुधार आने में 1 से डेढ़ साल का समय लग सकता है।
फिल्मों के अलावा सुधीर दलवी ने टीवी इंडस्ट्री में भी बड़ा योगदान दिया है। वे ‘रामायण’ में ऋषि वशिष्ठ के रोल में और ‘विष्णु पुराण’, ‘बुनियाद’, ‘जुनून’, ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी’ जैसे शो में काम कर चुके हैं। प्रशंसक उनकी जल्द स्वस्थ होने की दुआ कर रहे हैं।
Video देखें: भाखड़ा नंगल प्रोजेक्ट की सुरक्षा में लापरवाही,BBMB की रिहाशी कॉलोनी से पकड़े गए शातिर अ+प+रा+धी।

















