अमृतसर । राजवीर दीक्षित
(Advocate Harjinder Singh Dhami Re-Elected as SGPC President) शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के अध्यक्ष का फैसला आज हो गया है। बता दें कि एडवोकेट हरजिन्द्र सिंह धामी फिर से शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के अध्यक्ष बने हैं।
दोपहर 12 बजे के करीब श्री हरमिन्द्र साहिब स्थित तेज सिंह समुंदरी हाल में अरदास के उपरांत वोटिंग शुरु हुई। विभिन्न जिलों से शिरोमणि कमेटी सदस्यों ने नए अध्यक्ष के लिए वोटिंग की।
इस दौरान एडवोकेट धामी ने बीबी जगीर कौर को हरा कर फिर से चुनाव जीता। धामी को 107 वोट मिले जबकि उनके प्रतिद्वंद्वी बीबी जगीर कौर को 33 वोट प्राप्त हुए। वर्णनीय है कि एडवोकेट हरजिन्द्र सिंह धामी चौथी बार अध्यक्ष बन गए हैं।
➡️ Video देखें: नंगल में बदमाशों ने उतार दी पुलिस वालों की पगड़िया, देखें किस तरह हुई दबंगई। इस Line को क्लिक करें
वर्णनीय है कि शिरोमणि कमेटी के कुल 148 मैंबर हैं। जहां एक तरफ अकाली दल द्वारा उम्मीदवार एडवोकेट हरजिन्द्र सिंह धमी तथा दूसरी तरफ बागी धड़े द्वारा बीबी जगीर कौर को अध्यक्ष पद के लिए चुनाव लड़ा। हालांकि बीबी जगीर कौर का दावा था कि उन्हें 125 मैंबर्स का समर्थन प्राप्त है।
➡️ ‘द टारगेट न्यूज’ के Video (वीडियो) चैनल से जुड़ने के लिए इस लाइन को Click करें। उसके बाद Like व Follow करें।
गौरतलब है कि वर्ष 2022 के इजलास में एडवोकेट धामी को 104 वोट मिले थे जबकि विरोध में खड़ी शिरोमणि कमेटी की पूर्व अध्यक्ष बीबी जगीर कौर को 45 वोटें मिली थीं। इस तरह साल 2023 में एडवोकेट धामी को जहां 102 वोट मिले थे, वहीं विरोधी पक्ष के उम्मीदवार संत बलवीर सिंह घुंनस को महज 15 वोट ही प्राप्त हुए थे।