हिमाचल के युवाओं के लिए सुनहरा मौका: 3 सितंबर से अग्निवीर भर्ती रैली, जानें जरूरी जानकारी

शिमला । राजवीर दीक्षित

(Join Indian Army: Agniveer Recruitment Rally in Himachal’s Rampur Bushahr from September 3) हिमाचल प्रदेश के शिमला, सोलन, सिरमौर और किन्नौर जिलों के युवाओं के लिए बड़ी खबर है। 3 सितंबर से शिमला जिले के रामपुर बुशहर स्थित पृथ्वी मिलिट्री स्टेशन अवेरीपट्टी में अग्निवीर भर्ती रैली का आयोजन किया जा रहा है।

यह भर्ती रैली 9 सितंबर तक चलेगी, जिसमें उन उम्मीदवारों को शामिल होने का अवसर मिलेगा जिन्होंने ऑनलाइन सामान्य प्रवेश परीक्षा (CEE) उतीर्ण की है।

भर्ती निदेशक पुष्विंदर कौर ने बताया कि शारीरिक परीक्षा के लिए प्रवेश पत्र जारी कर दिए गए हैं और उम्मीदवार सेना की आधिकारिक वेबसाइट www.joinindianarmy.nic.in से इसे डाउनलोड कर सकते हैं।

➡️ Video: हिमाचल की पहचान वीर भूमि के नाम,डिप्टी CM मुकेश अग्निहोत्री ने कह दी बड़ी बात

शारीरिक परीक्षण में उम्मीदवारों को 1600 मीटर दौड़ 5 मिनट 45 सेकंड के भीतर पूरी करनी होगी, साथ ही उन्हें 6 से 10 चिन-अप करने होंगे और 9 फीट की खाई पर जम्प करना होगा।

महत्वपूर्ण दस्तावेज:
कर्नल कौर ने बताया कि उम्मीदवारों को भर्ती रैली में शामिल होने के लिए अपने साथ 10वीं और 12वीं की मार्कशीट, हिमाचली प्रमाण पत्र, डोगरा अल्पसंख्यक प्रमाण पत्र, जाति प्रमाण पत्र, चरित्र प्रमाण पत्र, शपथ पत्र, 20 रंगीन नेवी ब्लू बैकग्राउंड की पासपोर्ट फोटोग्राफ, अविवाहित प्रमाण पत्र, तकनीकी शिक्षा प्रमाण पत्र (एनआईईएलआईटी या आईटीआई), एनसीसी और खेल प्रमाण पत्र, तथा पूर्व सैनिक प्रमाण पत्र या डिस्चार्ज बुक लाना अनिवार्य है।