🔴 अमेरिका में पकड़ा गया गैंगस्टर जगदीप ‘जग्गा’ सिंह — लॉरेंस बिश्नोई गैंग का पूर्व सदस्य, AGTF की बड़ी सफलता

द टारगेट न्यूज डेस्क

(Gangster Jagdeep ‘Jagga’ Singh, former Lawrence Bishnoi gang member, caught in the US — Major success for AGTF)अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सक्रिय भारतीय गैंग नेटवर्क के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए राजस्थान पुलिस की एंटी-गैंगस्टर टास्क फोर्स (AGTF) ने एक और बड़ी सफलता हासिल की है। लॉरेंस बिश्नोई गैंग का पूर्व सदस्य जगदीप सिंह उर्फ ‘जग्गा’ को अमेरिका-कनाडा बॉर्डर पर इमीग्रेशन एंड कस्टम्स एन्फोर्समेंट (ICE) ने हिरासत में लिया है। जग्गा फिलहाल रोहित गोडारा गैंग से जुड़ा हुआ था और भारत में उसके खिलाफ दर्जनभर से अधिक गंभीर आपराधिक मामले दर्ज हैं।

➡️ हमारे Video चैनल को देखने के लिए इस Line को Click करें, Follow करें व Like करें। आपको Updates मिलते रहेंगे।

AGTF ने पुष्टि की है कि जग्गा के भारत प्रत्यर्पण की कानूनी प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। पंजाब के धुरकोट निवासी जग्गा लंबे समय से फरार था और दुबई होते हुए अवैध रूप से अमेरिका पहुंच गया था। वह फिरौती, फायरिंग, हत्या की साजिश और अवैध हथियारों की सप्लाई जैसे मामलों में वांछित था।
जग्गा का नाम मार्च 2017 में चर्चा में आया था जब वह लॉरेंस बिश्नोई और अनमोल बिश्नोई के साथ जोधपुर में डॉक्टर सुनील चांदक पर हमले के मामले में गिरफ्तार हुआ था। इसके अलावा सितंबर 2017 में वह वासुदेव अस्रानी हत्याकांड में भी शामिल पाया गया था। जमानत के बाद वह फरार होकर विदेश भाग गया था।

Video देखें: तेज रफ्तार दो कारो की टक्कर,प+र+ख+च्चे उड़ गए गाड़ियों के।

यह इस महीने राजस्थान AGTF की दूसरी बड़ी उपलब्धि है। इससे पहले इसी नेटवर्क से जुड़े गैंगस्टर अमित शर्मा उर्फ जैक पंडित को भी AGTF और CBI इंटरपोल शाखा के संयुक्त अभियान में अमेरिका में हिरासत में लिया गया था।

Video देखें: भाखड़ा डैम से नंगल डैम आने वाली रेलगाड़ी पटरी से उतरी।

अमित शर्मा और जगदीप सिंह दोनों ही लॉरेंस बिश्नोई–रोहित गोडारा–गोल्डी बराड़ गैंग के अहम सदस्य माने जाते हैं, जो भारत से बाहर बैठकर आपराधिक गतिविधियों को फंड करते थे। ADG (क्राइम) दिनेश एमएन के निर्देशन में AGTF ने इन दोनों की गतिविधियों को ट्रैक करते हुए अंतरराष्ट्रीय एजेंसियों के सहयोग से यह बड़ी सफलता हासिल की है।

Video देखें: बोरिया भर-भर लाया सांप छोड़ दिये खुले मे, जतिंदर ने दिखाए अजगर,कोबरे,रसल-वाइपर हर कोई रह गया दंग।

Video देखें: …लो जी यह आ गए फिर CM साहिब !जिनके अपने किरदार….लिरो-लीर है वह दूसरों की पगड़िया उछाल रहे है !

Video देखें: अमृतसर से सहरसा आ रही जनसेवा एक्सप्रेस में लगी आग,एक बोगी ज+ल+क+र हुई स्वाह।