नई दिल्ली। राजवीर दीक्षित
(Air India A321 Catches Fire After Landing in Delhi, All Safe)हांगकांग से दिल्ली आ रहे एयर इंडिया के ए-321 विमान में दिल्ली हवाई अड्डे पर उतरने के बाद उस वक्त हड़कंप मच गया जब उसके सहायक पावर यूनिट (ए.पी.यू.) में अचानक आग लग गई। यह हादसा फ्लाइट नंबर AI-315 के गेट पर पार्क होते ही हुआ, लेकिन गनीमत रही कि सभी यात्री और चालक दल के सदस्य सुरक्षित बाहर निकाल लिए गए।
➡️ हमारे Video चैनल को देखने के लिए इस Line को Click करें, Follow करें व Like करें। आपको Updates मिलते रहेंगे।
एयरलाइन प्रवक्ता के मुताबिक, घटना के समय यात्री विमान से उतर रहे थे और सुरक्षा प्रणाली के तहत ए.पी.यू. ने स्वतः काम करना बंद कर दिया। विमान को मामूली नुकसान पहुंचा है और एहतियात के तौर पर उसे जांच के लिए रोक दिया गया है। नियामक एजेंसियों को भी इस घटना की पूरी जानकारी दे दी गई है।
उक्त फ्लाइट दोपहर 12:12 बजे दिल्ली एयरपोर्ट पर उतरी थी। घटना के बाद एयरपोर्ट पर सुरक्षा व्यवस्था और चौकसी बढ़ा दी गई है।