क्या एयर इंडिया की उड़ानों पर मंडरा रहा है संकट? फिर रद्द हुई अंतरराष्ट्रीय फ्लाइट।

नई दिल्ली। राजवीर दीक्षित
(AI-103 Emergency Landing in Vienna, Flight Cancelled Due to Technical Glitch)दिल्ली से अमेरिका जा रही एयर इंडिया की फ्लाइट AI-103 को तकनीकी खराबी के चलते ऑस्ट्रिया के वियना में आपात रूप से उतरना पड़ा और अब उसे रद्द कर दिया गया है। यह फ्लाइट बुधवार रात दिल्ली से वाशिंगटन के लिए रवाना हुई थी, लेकिन वियना में ईंधन भरने के दौरान तकनीकी दिक्कत सामने आई। इसके बाद इसी रूट पर अगली फ्लाइट AI-104 को भी रद्द कर दिया गया।

➡️ हमारे Video चैनल को देखने के लिए इस Line को Click करें, Follow करें व Like करें। आपको Updates मिलते रहेंगे।

फ्लाइट्स के लगातार रद्द होने पर एयर इंडिया ने यात्रियों को दिल्ली लौटने के लिए वैकल्पिक व्यवस्था या फिर रिफंड का विकल्प देने की घोषणा की है। जिन यात्रियों के पास शेंगेन वीजा है, उन्हें होटल में ठहराने की व्यवस्था की जा रही है, और बाकी के लिए भी विशेष इंतजाम किए जा रहे हैं।

Video देखें: पंजाब के नौजवान की PIL पर हिमाचल सरकार को हाईकोर्ट का नोटिस।

12 जून को अहमदाबाद में हुए प्लेन हादसे के बाद से एयर इंडिया लगातार तकनीकी खामियों के चलते सवालों के घेरे में है। कई उड़ानों में खराबी के कारण या तो उन्हें रद्द करना पड़ा है या इमरजेंसी लैंडिंग करानी पड़ी है।

Video देखें: MLA पठान माजरा ने सीधा लगा लिया सुखपाल खैरा को फोन बोले ‘दस सानू किथे नंग,वेख्या’