नई दिल्ली। राजवीर दीक्षित
(Airtel Boosts 30-Day Data Plan to 90 Days – Users Celebrate)टेलीकॉम सेक्टर में जोरदार प्रतिस्पर्धा के बीच मोबाइल सेवा प्रदाता कंपनी एयरटेल ने अपने ग्राहकों को बड़ी राहत दी है। कंपनी ने अपने 361 रुपये वाले डेटा पैक की वैधता (Validity) बढ़ाकर 30 दिन से सीधे 90 दिन कर दी है। अब यूज़र्स को इस पैक में 50GB डेटा मिलेगा, जिसका इस्तेमाल तीन महीने तक आराम से किया जा सकेगा।
➡️ हमारे Video चैनल को देखने के लिए इस Line को Click करें, Follow करें व Like करें। आपको Updates मिलते रहेंगे।
अगर डेटा 50GB से अधिक इस्तेमाल हो जाता है, तो अतिरिक्त डेटा पर 50 पैसे प्रति MB के हिसाब से शुल्क लगेगा। हालांकि, यह पैक केवल डेटा उपयोग के लिए है, इसमें कॉलिंग और SMS की सुविधा शामिल नहीं होगी।
इसके अलावा, एयरटेल का 451 रुपये वाला पैक भी काफ़ी चर्चित है। इसमें भी 50GB डेटा मिलता है, लेकिन इसकी वैधता केवल 30 दिन की है। खास बात यह है कि इस पैक के साथ यूज़र्स को JioHotstar Mobile का तीन महीने का फ्री सब्सक्रिप्शन भी दिया जाता है। इस पैक में भी डेटा खत्म होने पर 50 पैसे प्रति MB का चार्ज लगेगा।
Video देखें: रुको जरा: मंत्री हरजोत बैंस का दावा नगर कौंसिल में विजिलेंस करेगी अपना काम।
एयरटेल का यह कदम ग्राहकों के लिए बेहद फायदेमंद साबित हो सकता है। अब जहां पहले यूज़र्स को हर महीने रिचार्ज की चिंता रहती थी, वहीं अब वही डेटा पैक तीन महीने तक चल पाएगा। इससे न केवल खर्च में बचत होगी, बल्कि लंबे समय तक इंटरनेट उपयोग की सुविधा भी बनी रहेगी।
टेलीकॉम मार्केट के एक्सपर्ट्स का मानना है कि एयरटेल का यह कदम यूज़र बेस मजबूत करने और Jio जैसी कंपनियों को चुनौती देने की रणनीति का हिस्सा है