घोटाले की गूँज: अकाली नेता रंधावा की बेटी कंचनप्रीत कौर गिरफ्तार…

चंडीगढ़। राजवीर दीक्षित
(Akali Leader Sukhwinder Randhawa’s Daughter Kanchanpreet Kaur Arrested in Passport Case)पंजाब की राजनीति में बड़ा हलचल पैदा करने वाली घटना सामने आई है, जहां अकाली नेता और तरनतारन से अकाली दल की उम्मीदवार सुखविंदर कौर रंधावा की बेटी कंचनप्रीत कौर को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। जानकारी के अनुसार, कंचन पासपोर्ट से जुड़े एक मामले के सिलसिले में मजीठा थाने पहुंची थीं, जहां उन्हें पूछताछ के लिए बुलाया गया था। लेकिन छह घंटे से अधिक चली लंबी पूछताछ के बाद पुलिस ने उन्हें हिरासत में ले लिया। कंचन पर आरोप है कि उन्होंने पासपोर्ट बनवाने के लिए गलत जानकारी दी थी, जिसके चलते उनके खिलाफ मामला दर्ज किया गया था।

➡️ हमारे Video चैनल को देखने के लिए इस Line को Click करें, Follow करें व Like करें। आपको Updates मिलते रहेंगे।

पुलिस सूत्रों के मुताबिक, यह कार्रवाई झबाल थाने में दर्ज एक पुराने केस के आधार पर की गई है। बताया जा रहा है कि जांच के दौरान कई अहम बिंदु सामने आए, जिनके आधार पर पुलिस ने कंचनप्रीत की गिरफ्तारी को आवश्यक समझा। इस पूरे घटनाक्रम ने अकाली दल के राजनीतिक गलियारों में खलबली मचा दी है, क्योंकि चुनावी माहौल के बीच यह गिरफ्तारी राजनीतिक विवाद को और तेज कर सकती है।

Video देखें: हिमाचल फिर शर्मिंदा है,झाड़ियां में मिला नवजात का श+व !

परिवार और पार्टी की ओर से इस पर अभी तक कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया नहीं आई है, लेकिन सूत्रों का कहना है कि अकाली दल इस कार्रवाई को राजनीतिक दबाव से जोड़कर देख सकता है। वहीं, पुलिस का दावा है कि कार्रवाई पूरी तरह कानूनी प्रक्रिया के तहत की गई है और आगे की पूछताछ में कई और खुलासे संभव हैं।

Video देखें: जाने किस तरह हुआ साजिश का पर्दाफाश और अब मंत्री हरजोत सिंह बैंस के सामने है क्या क्या चुनोतियाँ !

Video देखें: पहले कार को मारी ट+क्क+र फिर ब+द+मा+शी पर उतर आया युवक।

Video देखें: Historic Night in Anandpur Sahib:Stunning 500-Drone Show for Guru Teg Bahadur Ji’s 350th Anniversary